Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में तेज रफ्तार का कहर, कार ने ट्रैक्टर-ट्राली को मारी टक्कर; तीन की मौत

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 11:04 PM (IST)

    अमृतसर के अटारी में जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी जिससे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान खासा स्थित एसपी फिलिंग स्टेशन के मालिक बिक्रम सिंह मैनेजर मनीष कुमार और एक स्टाफ सदस्य के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए प्रयोग की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। घरिंडा थाने के तहत आते अटारी के पास जीटी रोड पर रविवार शाम सवा छह बजे तेज रफ्तार कार ने आगे जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रैक्टर चालक को मामूली चोट आई है। मृतकों की पहचान खासा स्थित एसपी फिलिंग स्टेशन के मालिक बिक्रम सिंह, मैनेजर मनीष कुमार व एक अन्य स्टाफ सदस्य के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे के बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचित करके वाहन रोककर कार में फंसे लोगों को निकाला, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली और क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बिक्रम सिंह अपनी कार पीबी 02 ईपी 1921 पर पेट्रोल पंप खासा से अटारी की तरफ अपने घर जा रहे थे।

    अटारी जीटी रोड पर कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ब्रेक नहीं लगी और कार आगे जा रही ट्रैक्टर ट्राली से जा टकराई। हादसा इतना जबरदस्त था कि सड़क के बीचोंबीच ट्रैक्टर पलट गया और ट्राली भी अलग होकर दूसरी तरफ घूम गई। कार भी सड़क पर पलटियां खाते हुए सड़क किनारे जाकर रुक गई।