अमृतसर में पुलिस से भाग रहे बदमाश ने युवक को मारी गोली, पास से गुजर रही डिप्टी मेयर की देवरानी भी घायल
अमृतसर में बीते 24 घंटों में फायरिंग का दूसरा मामला सामने आया है। गुरु नानक पुरा इलाके में दो गोलियां चलीं, जिसमें एक महिला सहित दो घायल हो गए। पुलिस ...और पढ़ें

आरोपी पहले राह चल रहे बिल्लू से टकराया। इसी समय उसके हाथ में पकड़ी पिस्टल चली। जिसकी गोली बिल्लू के पेट से गुजर आगे चल रही महिला को जा लगी।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में रविवार दोपहर दिनदहाड़े फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। 12 घंटो में फायरिंग की यह दूसरी घटना है। गुरुनानक पुरा इलाके में स्कूटी सवार बदमाश ने पैदल जा रहे युवक को गोली मार दी। गोली युवक के पेट से आरपार निकल गई और पास में गुजर रही एक महिला को भी जा लगी।
महिला अमृतसर के डिप्टी मेयर अनीरा रानी की देवरानी है, जो गोली का शिकार हुई हैं। गोली लगते ही पीड़ित बिल्लू मौके पर गिर पड़ा। वारदात के समय सड़क पर कई लोग मौजूद थे, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी ने अचानक पिस्टल निकालकर बिना किसी उकसावे के फायरिंग कर दी। इस घटना से जुड़े सीसीटीवी भी सामने आएं है, जिसमें आरोपी ब्लू जैकेट पहने ब्लैक स्कूटी पर कॉलोनी में दिख रहा है और उसने हाथ में पिस्टल पकड़ रखी है।
वीडियो में कुछ दूरी पर स्कूटी से टक्कर मारने के बाद आरोपी पिस्टल निकालकर युवक पर गोली चलाता नजर आता है।

पेट में लगी गोली दिखाता बिल्लू।
गोली चलाने वाले के पीछे लगी हुई थी पुलिस
एसीपी जसपाल सिंह के अनुसार घायल युवक की पहचान बिल्लू के रूप में हुई है। उसे और घायल महिला को गंभीर हालत में गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों का दावा है कि आरोपी चोरी की स्कूटी पर सवार था।
बिल्लू के चाचा अश्वनी कुमार ने बताया कि आरोपी के पीछे पुलिस लगी हुई थी, इसी दौरान उसने गन पॉइंट पर एक घर से स्कूटी छीनी और उसी स्कूटी पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया।

हाथ में पिस्टल पकड़ एक्टिवा पर भागता दिखा आरोपी।
आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी
वहीं एसीपी जसपाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूटी सवार और बिल्लू के बीच टक्कर के बाद बहस हुई, जिसके बाद आरोपी ने गोली चला दी। पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में नाकाबंदी व चेकिंग की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।