Amritsar Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल की छात्रा को कुचला, हुई मौत
वेरका बाईपास के पास सोमवार को दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही एक्टिवा सवार स्कूल की छात्रा को बुरी तरह से कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घट ...और पढ़ें

वेरका मजीठा, संवाद सहयोगी : वेरका बाईपास के पास सोमवार को दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही एक्टिवा सवार स्कूल की छात्रा को बुरी तरह से कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने चालक को काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मौके पर हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर स्कूल की छात्रा ने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि डेयरीवाल गांव निवासी सुखचैन सिंह की बेटी प्रदीप कौर (17) एक्टिवा पर सवार होके मीरा कोट चौक में सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाई करने जाती है। सोमवार को वह पढ़ाई करके लौट रही थी कि मजीठा रोड -वेरका बाईपास के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही प्रदीप कौर की मौत हो गई। आरोपित ट्रक चालक ने फरार होने का प्रयास किया। लेकिन लोगों ने उसे काबू कर लिया। इंस्पेक्टर मोहित कुमार ने बताया कि ट्रक कब्जे में ले लिया है। कार्रवाई की जा रही है।
लूटपाट की घटनाओं में शामिल दो नौजवानों को किया काबू
कादियां पुलिस ने विभिन्न लूट की वारदातों में शामिल 2 नौजवानों को गिरफ्तार किया है। एसएचओ कादियां सुखराज सिंह ने बताया कि एसएसपी बटाला के आदेशानुसार कादियां पुलिस ने विभिन्न मामलों में दो नौजवानों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ धारा 379बी, 341, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पकड़े गए नौजवान की पहचान राजविंद्र सिंह ऊर्फ राजा पुत्र अशोक कुमार निवासी भैणी बांगर व असीस सिंह ऊर्फ आसू पुत्र अवतार सिंह निवासी भैणी बांगर के रुप में हुई है। उनके कब्जे से दो दातर और मोबाईल बरामद किया है । दोनों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।