Amritsar Rain: भारी बारिश से गिरी तीन मंजिला इमारत, डरे लोग बोले- अचानक आई धमाके की आवाज
अमृतसर के वहिया वाला बाजार में बारिश के कारण एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। यह इमारत जो कई सालों से खाली थी मंगलवार सुबह धराशायी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और नगर निगम की टीम को सूचित किया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुराने शहर में कई पुरानी इमारतें हैं जो जर्जर हालत में हैं।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पुराने शहर के बीचोबीच बसे वहिया वाला बाजार के पास लगातार बारिश के कारण तीन मंजिला इमारत धराशाही हो गई।
मंगलवार की सुबह हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पता चला है कि इमारत पिछले कई सालों से खाली पड़ी है। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
मौका मुआयना करने के बाद पुलिस ने नगर निगम की टीम को भी सूचित कर दिया है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह इमारत काफी पुरानी है और वर्तमान में इसके भीतर कोई नहीं रह रहा। मंगलवार की सुबह जब लोग अपने घरों में सो रहे थे तो एकाएक जोरधार धमाके की आवाज आई।
इसके बाद लोग घरों से बाहर निकले तो देखा कि इमारत धराशाही हो चुकी थी। बता दें पुराने शहर के भीतर कई इमारते काफी पुरानी हो चुकी है। जो किसी भी समय बारिश या फिर भूकंप आने पर धराशाही हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।