Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar पुलिस ने पाकिस्‍तान के ड्रग नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 15 Kg हेरोइन जब्‍त; सात नशा तस्‍कर गिरफ्तार

    By AgencyEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 08:15 AM (IST)

    Amritsar News पंजाब पुलिस ने पाकिस्‍तान के ड्रग नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। अमृतसर पुलिस ने 15 किलो हेरोइन जब्‍त की है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस ने हेरोइन जब्त करने के साथ ही सात ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान से सीमा पार तस्करी की जा रही थी।

    Hero Image
    Amritsar पुलिस ने पाकिस्‍तान के ड्रग नेटवर्क का किया भंडाफोड़

    अमृतसर, एजेंसी: पंजाब पुलिस ने पाकिस्‍तान के ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। अमृतसर में 15 किलो हेरोइन जब्‍त की गई है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस ने हेरोइन जब्त करने के साथ ही सात ड्रग तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि ड्रोन का इस्तेमाल कर पाकिस्तान से सीमा पार तस्करी की जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7 लाख रुपये कीमत की नशीली दवा भी जब्‍त

    डीजीपी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख रुपये कीमत की नशीली दवा के साथ आरोपियों के पास से दो कारें भी जब्त की गईं। वहीं अमृतसर में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल में एफआईआर दर्ज की गई है।

    मदाक पदार्थ तस्‍करी नेटवर्क को बड़ा झटका

    पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने पोस्ट किया कि सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। काउंटर इंटेलिजेंस, अमृतसर ने एक बड़े ड्रग कार्टेल का भंडाफोड़ किया है और 7 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद 15 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। मास्टरमाइंड जेल के अंदर से पाक स्थित तस्कर के साथ काम कर रहा था।

    ड्रोन का भी किया गया इस्‍तेमाल

    वहीं ड्रोन का इस्तेमाल पाकिस्तान से प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन के लिए किया गया। 2 कारों के साथ 7 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। एसएसओसी, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है। डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस और मुख्‍यमंत्री भगवंत मान के दृष्टिकोण के अनुसार पंजाब को नशा मुक्‍त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    2.752 किलोग्राम वजन की दवाएं जब्त

    इससे पहले शुक्रवार को पंजाब के तरनतारन जिले के महदीपुर गांव के बाहरी इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस द्वारा शुरू किए गए एक संयुक्त अभियान में लगभग 2.752 किलोग्राम वजन की दवाएं जब्त की गईं। ड्रोन से गिराए गए प्रतिबंधित वस्तुओं की खेप की उपस्थिति के संबंध में जानकारी के आधार पर संयुक्त अभियान चलाया गया था।