Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतपाल सिंह के 7 साथियों को लाया जा रहा अमृतसर, आरोपियों पर लगा NSA भी हटा; क्या है इसके पीछे की वजह?

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 02:31 PM (IST)

    असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के सात साथियों को पंजाब पुलिस अमृतसर ला रही है। इन पर लगाया गया एनएसए खत्म हो गया है। थाना अजनाला की पुलिस इनसे पूछताछ करेगी। आने वाले दिनों में अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह को भी लाया जाएगा। अमृतपाल और उसके साथियों पर साल 2023 में एनएसए लगाया गया था।

    Hero Image
    अमृतपाल सिंह पंजाब की खडूर साहिब से सांसद हैं (जागरण ग्राफिक्स)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक व खडूर साहिब के सांसद अमृतपाल सिंह के सात साथियों को जिला देहाती पुलिस अमृतसर ला रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच इन सभी को अमृतसर लाया जा रहा है। देर शाम तक इनकी फ्लाईट अमृतसर पहुंचने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह डिब्रूगढ़ जेल में ही रहेंगे। क्योंकि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में एनएसए की अगली सुनवाई 22 मार्च को होनी है, उसके बाद ही इन दोनों पर अगला फैसला लिया जाएगा। इनसे पहले पंजाब पुलिस इनके सात साथियों को अमृतसर ला रही है।

    पंजाब सरकार ने हटाया NSA

    इनमें भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके, दलजीत सिंह कलसी, बसंत सिंह, गुरमीत सिंह, जीत सिंह, हरजीत सिंह और विक्रमजीत सिंह शामिल है। इन लोगों पर पंजाब सरकार द्वारा लगाया गया एनएसए खत्म कर दिया गया है। थाना अजनाला की पुलिस इन्हें यहां लाकर पूछताछ करेगी।

    उल्लेखनीय है कि 23 फरवरी 2023 को थाना अजनाला में खालिस्तानी समर्थक व सांसद अमृतपाल सिंह ने अपने साथी को छुड़वाने के लिए हमला कर दिया था। इस हमले में एसपी जुगराज सिंह, एएसआइ जतिंदर सिंह, पुलिस होमगार्ड का जवान सुरजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था।

    यह भी पढ़ें- शंभू और खनौरी बॉर्डर खाली, किसान आंदोलन के 13 महीने में क्या-क्या हुआ; पढ़ें पूरी टाइमलाइन

    250 अज्ञातों पर मामला दर्ज

    इस दौरान थाना अजनाला की पुलिस ने अमृतपाल सिंह सहित 19 लोगों का बायनेम व 250 के करीब अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद पंजाब सरकार की ओर से इन पर एनएसए लगाया गया था और इन्हें असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेज दिया था।

    अब इन लोगों पर एनएसए खत्म हो रहा है तो पंजाब पुलिस इन्हें अजनाला थाना में किए गए हमले के मामले की जांच के लिए गिरफ्तार कर रही है। आने वाले दिनों में सांसद अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत सिंह को भी लाया जाएगा। एसएसपी देहाती मनिंदर सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच करने के लिए उन्हें लाया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि अमृतसर लाकर इन्हें अदालत में पेश करके रिमांड लिया जाएगा। रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी टीमें डिब्रूगढ़ जेल पहुंची हुई है और जैसे ही उन्हें लाया जाएगा, उसकी जानकारी शेयर की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- 'हमारे साथ धोखा हुआ', खनौरी और शंभू बॉर्डर पर पंजाब पुलिस की कार्रवाई को लेकर बोले किसान नेता