Punjab News: पंजाब में भीख मांगने पर अमृतसर में दर्ज हुई पहली FIR, इन जगहों पर अलर्ट हुई पुलिस
अमृतसर में भीख मांगने के आरोप में थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस ने एक महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे और भी मामले दर्ज किए जाएंगे। डीसी साक्षी साहनी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। Punjab News: गुरुनगरी में भीख मांगने के आरोप में थाना रंजीत एवेन्यू की पुलिस ने सोमवार को केस दर्ज किया। यह एफआइआर प्रदेश में पहली है। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे लोगों के खिलाफ और भी केस दर्ज होंगे।
डीसी साक्षी साहनी के आदेश पर रंजीत एवेन्यू थाने की पुलिस ने निर्मला नाम की महिला पर यह केस दर्ज किया है। बता दें श्री हरिमंदिर साहिब, श्री दुर्ग्याणा तीर्थ, जलियांवाला बाग के बाहर, हेरिटेज स्ट्रीट, लारेंस रोड और रंजीत एवेन्यू इलाके में भिखारियों की भरमार है।
लोग कई बार इन भिखारियों की गतिविधियों से परेशान हो चुके हैं, लेकिन अब से पहले पुलिस या जिला प्रशासन की तरफ से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस ने महिला को जब गिरफ्तार किया तो उसके साथ दो बच्चे भी थे जोकि भीख मांग रहे थे। इंस्पेक्टर रोबिन हंस ने बताया कि महिला और बच्चों से पूछताछ की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।