अमृतसर में हथियारों की तस्करी का भंडाफोड़, आठ विदेशी पिस्तौलों के साथ चार गिरफ्तार
अमृतसर पुलिस ने आठ विदेशी पिस्तौलों के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है जिससे हथियारों की तस्करी का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस के अनुसार इन तस्करों के संबंध पाकिस्तान और फ्रांस में बैठे तस्करों से हैं जो ड्रोन के माध्यम से हथियार मंगवाकर सप्लाई करते थे। इसके अतिरिक्त बीएसएफ और सीआईए ने संयुक्त कार्रवाई में सीमावर्ती क्षेत्रों से दो और तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर पुलिस ने आठ विदेशी पिस्तौल सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीन दिन पहले भी पुलिस ने चार विदेशी पिस्तौल के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया था। एसएसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के तार पाकिस्तान और फ्रांस बैठे तस्करों के साथ जुड़े हैं। जांच में सामने आया है कि उक्त आरोपित पाक तस्करों से बातचीत करके हथियार मंगवा कर सप्लाई कर रहे हैं।
पाकिस्तानी तस्कर ड्रोन के जरिये हथियार अमृतसर सेक्टर में गिरा रहे हैं। इसके बाद ये तस्कर इन हथियारों को आगे सप्लाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को पकड़े गए आरोपितों की पहचान तरनतारन के गांव कसेल निवासी गुरप्रीत सिंह, झब्बाल निवासी आकाशदीप सिंह, डंडे गांव निवासी हरप्रीत सिंह और लखविंदर सिंह के रूप में बताई है।
इनसे कुल आठ विदेशी पिस्तौल और एक मोटर साइकिल बरामद किया गया है। 21 जुलाई को भी गौरव, गुलाब सिंह, अर्शदीप सिंह और स्वराज सिंह सभी निवासी तरनतारन को काबू किया था। इन के कब्जे से चार पिस्तौल, दस कारतूस, तीन मोबाइल और एक एक्टिवा बरामद की गई थी।
सीमा पर दो तस्कर पकड़े, दो पाकिस्तानी ड्रोन बरामद
उधर, बीएसएफ और सीआईए अमृतसर की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई में सीमावर्ती क्षेत्रों से दो भारतीय तस्करों को पांच पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया है। दो अन्य से दो पाकिस्तानी ड्रोन भी बरामद किए गए हैं। बीएसएफ और सीआईए ने बुधवार को अटारी-ढंडे रोड पर विशेष नाके पर गांव ढंडे के दो लोगों को गिरफ्तार किया।
तलाशी लेने पर इनके पास से पांच पिस्तौल, पांच मैगजीन, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद हुआ। फिलहाल दोनों तस्करों की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। इसी तरह मंगलवार रात बीएसएफ ने धनोए कलां गांव के पास भारतीय सीमा में घुसे एक ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया।
तलाशी के दौरान ड्रोन में बंधे एक पैकेट से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और तीन कारतूस बरामद किए गए। फिरोजपुर जिले के गांव कावू वाला झुगे में भी एक खेत से पाकिस्तानी ड्रोन व 525 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।