पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार मंगवाने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार, विदेशी पिस्तौल बरामद
अमृतसर में पुलिस ने पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा हथियार मंगवाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से तीन विदेशी पिस्तौल बरामद हुई हैं। थाना घरिंडा के एसएचओ अमनदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मनप्रीत सिंह और रमन मसीह पिस्तौल सप्लाई करने जा रहे हैं। पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से हथियार बरामद किए।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। पाकिस्तान से ड्रोन द्वारा हथियार मंगवाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से तीन विदेशी पिस्तौल बरामद कर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। थाना घरिंडा के एसएचओ अमनदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि हवेलियां गांव निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ बिल्ला और गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक निवासी रमन मसीह पिस्तौल सप्लाई करने जा रहे हैं।
इसी आधार पर पुलिस ने गांव भंडियार के पास नाकाबंदी कर दी। बाइक पर सवार दोनों को आते देख रुकने का इशारा किया। दोनों को रोकने पर तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से तीन विदेशी पिस्तौल और तीन मैगजीन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने दावा किया है कि दोनों आरोपित गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई करने जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।