Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    रेलवे फाटकों के ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लाखों लोगों को मिलेगी राहत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Oct 2018 12:43 AM (IST)

    अमृतसर सालोंसाल रेलवे फाटक ट्रैफिक जाम का सबब बनते रहे हैं और इन पर रेलवे ओवर-अंडर ब्रिज बनाने की मांग उठती रही है।

    रेलवे फाटकों के ट्रैफिक जाम से जूझ रहे लाखों लोगों को मिलेगी राहत

    विपिन कुमार राणा, अमृतसर

    सालोंसाल रेलवे फाटक ट्रैफिक जाम का सबब बनते रहे हैं और इन पर रेलवे ओवर-अंडर ब्रिज बनाने की मांग उठती रही है। मामला पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंचता रहा है और अब जाकर लोगों को राहत की सांस मिली है। मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह द्वारा 127.86 करोड़ से जिन आरओबी, आरयूबी और फ्लाई ओवर का नींव पत्थर रखा गया है, यह लगभग उन्हें जगहों पर है जो लोगों की दुखती रग है और इनके आसपास की आबादियों के लाखों लोग सालों से ट्रैफिक जाम से जूझ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वल्ला का आरओबी और जौड़ा फाटक का आरयूबी जहां पूर्वी हलके के लोगों को बड़ी राहत देगा, वहीं फोरएस चौक का फ्लाई ओवर ट्रैफिक जाम से जूझ रहे उत्तरी हलके के लोगों के लिए संजीवनी साबित होगा। 22 नंबर फाटक पर बनने वाला आरओबी विधानसभा हलका केंद्रीय और पश्चिमी को जोड़ने का काम करेगा। ऐसी ही भंडारी पुल लूप के बाद माना जा रहा था कि ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी, लेकिन परिणाम उस माफिक नहीं रहे। ऐसे में भंडारी पुल एक्सटेंशन भी पुल की डबल लेन पुल का भार कम करने में खासी कारगर साबित होगी। निकायमंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू पूर्व में भी इनके लिए खासे प्रयासरत तो रहे हैं, पर पूर्व सरकार में उनकी सुनवाई न होने से यह प्रोजेक्ट सिरे नहीं चढ़ सके। कांग्रेस नहीं सिद्धू ¨जदाबाद के नारे

    महाराजा रणजीत ¨सह के समर पैलेस के रूप में जाने जाते रामबाग में समारोह रखा गया। मुख्यमंत्री पंडाल में पहुंचे तो कांग्रेस ¨जदाबाद को छोड़ सिद्धू समर्थकों ने उनकी ¨जदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। सिद्धू ने जब मंच संभाला तो उन्होंने कैप्टन अम¨रदर ¨जदाबाद, राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी के नारे लगवाए और अपने अंदाज में कहा कि ऐदे तो इलावा कोई नारा न लगायो, नइ ते वट्ट कड दूं। लेकिन उसके बाद भी सिद्धू समर्थक उनकी ही ¨जदाबाद करते रहे। विज्ञापनों के अलावा मंच पर लगे बैक ड्रोप में विधायक के साथ सिद्धू की धर्मपत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू की फोटो भी कई सवाल खड़े कर गई। बाक्स...फोटो

    पार्षद नदारद, हावी रहा सिद्धू खेमा

    रामबाग में रखे गए जिला स्तरीय समारोह में कांग्रेसी वर्कर जहां गायब रहे, वहीं अंगुलियों पर गिने जाने वाले पार्षद ही समारोह में पहुंचे। सिद्धू द्वारा रखे गए समारोह में सिद्धू खेमा ही हावी रहा। विधानसभा हलका उत्तरी में कार्यक्रम के होने की वजह से वहां के कुछ वर्करों व नेताओं की हाजिरी इसमें जरूर रही। कांग्रेस का टकसाली वर्कर व स्थानीय नेता, जिला पदाधिकारी समारोह से गायब रहे। व्यवस्थाओं का सारा भार ट्रस्ट अधिकारियों के अलावा सिद्धू की टीम के सिर रहा।

    रिमोट से एक जगह से पांच नींव पत्थर रखे

    पांच जगहों पर नींव पत्थर रखे जाने थे, इसलिए रामबाग में ही रिमोट से इनके शिलान्यास का प्रबंध किया गया था। मंच से ही मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने कैबिनेट मंत्री नवजोत ¨सह सिद्धू, सुख¨वदर ¨सह सुखसरकारिया, ओम प्रकाश सोनी के साथ रिमोट का बटन दबाया और सभी जगहों पर लगे हुए शिलापट से पर्दा हट गया। पर्दा उठते ही सिद्धू बोले ओ खुल गया स्क्रीना। मारो टका के ताली। पांच पुल तुहाडी उंगल दी नोक ते ने। सिद्धू ने उन्हें बताया कि पांच जगहों पर बटन दबाकर एक साथ नींव पत्थर पहले कभी नहीं रखा गया। सीएम जैमरों की वजह से सिस्टम प्रभावित न हो, इसलिए जैमरों के लिए बीएसएनएल की तार अलग से डलवाई गई।

    समारोह में हाजिर रहे नेता-अधिकारी

    समारोह में शिक्षा मंत्री ओपी सोनी, राजस्व मंत्री सुख¨बदर ¨सह सरकारिया, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल, विधायक राजकुमार वेरका, सुनील दत्ती, इंद्रबीर ¨सह बुलारिया, हरप्रताप ¨सह अजनाला, तरसेम ¨सह डीसी, संतोख ¨सह भलाईपुर, सुख¨वदर ¨सह डैनी, धर्मवीर अग्निहोत्री, मेयर कर्मजीत ¨सह ¨रटू, ओएसडी संदीप ¨सह बावा संधू, डिप्टी कमिश्नर कमलदीप ¨सह संघा, पुलिस कमिश्नर एस श्रीवास्तव, चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट रणजीत कौर, शहरी कांग्रेस प्रधान जुगल किशोर, पूर्व विधायक हरजिन्दर ¨सह ठेकेदार, कांग्रेसी नेता लाली मजीठिया, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, महिला कांग्रेस प्रधान ममता दत्ता, पार्षद विकास सोनी, समीर दत्ता सोनू, शै¨लदर शैली, डायरेक्टर स्थानीय सरकार करुनेश शर्मा, डायरेक्टर पर्यटन विभाग मल¨वदर ¨सह जगी, एडीसी हिमांशु अग्रवाल, चीफ इंजीनियर मुकल सोनी, एसई राजीव सेखड़ी, अर¨वदर ¨सह भट्टी, रुपाली बत्तरा, धीरज काकड़िया आदि हाजिर थे। स्पो‌र्ट्स एकेडमी का किया मौका-ए-मुआयना

    मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह ने 33 करोड़ से 27 एकड़ में बनेगी स्पो‌र्ट्स एकेडमी का भी मौका भी देखा। रणजीत एवेन्यू बाईपास पर 12 नवंबर 2011 को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश ¨सह बादल, निकायमंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर ¨सह बादल, सांसद नवजोत ¨सह सिद्धू, विधायक अनिल जोशी, ट्रस्ट के चेयरमैन संजीव खन्ना ने स्पो‌र्ट्स काम्पलेक्स का शिलान्यास किया था। लेकिन 7 साल से यह प्रोजेक्ट लटका हुआ था। अब इसमें 18 खेलों के लिए ट्रैक तैयार होंगे। एथलेटिक्स व जिम्नास्टिक के सभी आयामों के अलावा 15 क्रिकेट पिच, 4 लान टेनिस कोर्ट, एक बास्केटबॉल कोर्ट, 2 वालीबॉल के नेट, स्के¨टग ¨रग, रेस¨लग व बा¨कग ¨रग, बैंड¨मटन व टेनिस कोर्ट भी बनाए जाएंगे। प्रोजेक्ट डिटेल...

    प्रोजेक्टों की कुल लागत 127.86 करोड़ रुपए है। जिसमें से 111.56 करोड़ रुपए नगर सुधार ट्रस्ट द्वारा खर्च किए जाएंगे। रेलवे का योगदान वल्ला के आरओबी में 16.30 करोड़ रुपए होगा। प्रोजेक्टों की समय पर शुरूआत के लिए एफडीआर के रूप में ट्रस्ट ने पहले ही 130 करोड़ रुपए रखे हैं।

    वल्ला फाटक : रेलवे ओवर ब्रिज

    —कुल लागत 34 करोड़।

    —कुल लंबाई : 596 मीटर।

    ——————————————————————————

    जौड़ा फाटक : रेलवे अंडर ब्रिज

    —कुल लागत : 28.7 करोड़।

    —कुल लंबाई : 289.30 मीटर।

    ——————————————————————

    22 नंबर फाटक : रेलवे ओवर ब्रिज

    —कुल लागत : 25 करोड़

    —कुल लंबाई : 837 मीटर।

    ——————————————————————————

    भंडारी पुल एक्सटेंशन

    —कुल लागत : 22 करोड़।

    —रेलवे के पोरशन पर आएगी लागत : 17.5 करोड़।

    —कुल लंबाई : 64.6 मीटर और 22 मीटर चौड़ा होगा।

    —————————

    फोरएस चौक फ्लाई ओवर..

    —कुल लागत 18.16 करोड़।

    —कुल लंबाई : 657.80 मीटर।