टाटा मूरी में नहीं लगा कोच, यात्रियों ने किया स्टेशन परिसर में हंगामा
अमृतसर जम्मूतवी से टाटा नगर जाने वाली रेलगाड़ी रविवार की सांय जब सात बजकर बीस मिनट पर अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो रेलगाड़ी में सबलपुर स्टेशन के लिए लगाए जाने वाले कोई भी कोच नहीं था।
संवाद सहयोगी, अमृतसर
जम्मूतवी से टाटा नगर जाने वाली रेलगाड़ी रविवार की सांय जब सात बजकर बीस मिनट पर अमृतसर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो रेलगाड़ी में सबलपुर स्टेशन के लिए लगाए जाने वाले कोई भी कोच नहीं था। जिस कारण अमृतसर रेलवे स्टेशन से जाने वाले यात्रियों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए रेलगाड़ी को आगे ना जाने के लिए काफी समय तक रोककर रखा। स्टेशन पर तैनात अधिकारी तथा जीआरपी की पुलिस ने लोगों को समझाकर गाड़ी को करीब रात आठ बजे रवाना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि टाटा मूरी रेलगाड़ी में पांच स्लीपर, दो एसी, दो जनरल तथा किचन कोच नहीं लगा हुआ था। स्टेशन परिसर में टाटा मूरी ट्रेन के जरिए सबलपुर जाने वाले यात्रियों को काफी निराशा उठानी पड़ी। क्योंकिउन्होंने टिकटें बुक करवाई थी। यात्रियों ने स्टेशन परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। इस हंगामे के दौरान जीआरपी के एएसआइ पृथ्वीपाल ¨सह, डिप्टी स्टेशन सुपरिंडेंटेंट सतनाम ¨सह बाजवा मौके पर पहुंच गए। काफी देर जद्दोजहद करने के बाद यात्रियों को रिफंड देने के लिए कहा गया। वहीं कई यात्रियों को रात को नई दिल्ली जाने वाली रेलगाड़ियों में ले जाने की बात कही गई। यात्री भारत जोशी ने बताया कि इस समस्या के कारण टाटा मुरी में जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके लिए वह कंज्यूमर कोर्ट में जाएंगे। एएसआइ पृथ्वीपाल ¨सह ने बताया कि गाड़ी में कोच ना लगने के कारण यात्रियों ने हंगामा किया था जिनको बाद में समझाकर रूकी हुई रेलगाड़ी को आगे रवाना कर दिया गया था। सतनाम ¨सह बाजवा ने कहा कि टाटा रूरी टाटा नगर से गत दिवस जिस तरह आई थी उसी तरह वापस जा रही थी। इस बार छतीसगढ़ के सबलपुर के कोच नहीं लगे हुए थे। कोच ना लगने का कारण माओवादी द्वारा बंद की घोषणा रहा। इसके चलते रेल विभाग ने सबलपुर वाले कोच नही लगाए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।