अमृतसर में ब्लॉक अटारी के जोन खासा और वरपाल कलां में दोबारा होंगे पंचायत समिति चुनाव, शेड्यूल जारी
अमृतसर के अटारी ब्लॉक के खासा और वरपाल कलां में पंचायत समिति के चुनाव दोबारा होंगे। राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, यह फैसला लिया गया है क्योंकि पह ...और पढ़ें

अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी-सह-अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ग्रामीण विकास परमजीत कौर।
जागरण संवाददाता, अमृतसर। राज्य चुनाव आयोग पंजाब के निर्देशों के तहत अमृतसर के सरहदी ब्लॉक अटारी में पंचायत समिति के दो जोनों में दोबारा मतदान कराया जाएगा। यह जानकारी अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी सह अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ग्रामीण विकास परमजीत कौर ने दी।
उन्होंने बताया कि पंचायत समिति जोन नंबर 8 खासा के बूथ नंबर 52, 53, 54 और 55 तथा पंचायत समिति जोन नंबर 17 वरपाल कलां के बूथ नंबर 90, 91, 93, 94 और 95 पर किसी कारणवश चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। अब इन सभी बूथों पर 16 दिसंबर को दोबारा चुनाव करवाए जाएंगे। यह चुनाव सुबह 8 बजे शुरू होंगे, जो शाम 4 बजे तक कराए जाएंगे।
परमजीत कौर ने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और चुनाव ड्यूटी के लिए कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है। इन इलाकों में सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं और पंजाब पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है, ताकि मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।
17 दिसंबर को होगी काउंटिंग
16 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से अन्य ब्लॉकों के साथ ही 17 दिसंबर को काउंटिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस बार चुनाव ईवीएम के माध्यम से नहीं, बल्कि बैलेट पेपरों के साथ हुए हैं।
बैलेट पेपर में गलती के कारण रद्द हुए थे चुनाव
गौरतलब है कि बीते दिन पंचायत समिति के चुनावों के दौरान बैलेट पेपर में लगतियां देखने को मिली थी। जिसके बाद वहां प्रदर्शन भी हुए।
अटारी ब्लॉक केखासा गांव में आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सुखविंदर कौर के झाड़ू चिन्ह की जगह तराजू, जो अकाली दल का चुनाव चिन्ह है, छप गया था। इसी तरह खुरमिनिया, वरपाल कला, गिल वरपाल और बाबा फौजा सिंह बूथों पर भी चिन्हों में गड़बड़ी पाई गई। इस दौरान तकरीबन 8 बूथ प्रभावित पाए गए थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।