अमृतसर में पांच केसों में नामजद बदमाश ढेर, बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां
अमृतसर के मेहता इलाके में शुक्रवार देर रात एक बड़ी घटना हुई। बाइक सवार दो बदमाशों ने जोद्धबीर सिंह नामक व्यक्ति के घर पर गोलियां चलाईं। भागते समय उनकी पिस्तौल गिर गई। जब वे उसे उठाने लगे, तो जोद्धबीर सिंह ने उस पिस्तौल से उन पर गोली चला दी, जिससे एक बदमाश की मौत हो गई। मृतक पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज थे, और पुलिस रंगदारी के कोण से भी जांच कर रही है।

File Photo
जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर देहात के मेहता इलाके में डराने धमाकने पहुंचा पांच केसों में नामजद बदमाश गोली लगने से ढेर हो गए। पता चला है कि बाइक सवार दो आरोपित जोद्धबीर सिंह आदमी के घर के बाहर गोलियां चलाने पहुंचे थे। शुक्रवार की देर रात हुई इस घटना में आरोपितों ने पांच फायर किए और भागते समय उनकी पिस्तौल वहीं गिर गई।
इसके बाद जब वह पिस्तौल उठाने के लिए रुके तो जोद्धबीर सिंह अपने परिवार के साथ घर के बाहर पहुंच गए। इस बीच बाइक सवारों में अफरातफरी मच गई और वह भाग गए। उनकी बाइक सवार की पिस्तौल जोद्धबीर सिंह ने उठाकर उन पर फायर कर दिया। बाइक के पीछे बैठे सवार की गोली लगने से मौत हो गई। पता चला है कि जोद्धबीर सिंह पेशे किसान है। मरने वाले व्यक्ति के खिलाफ असलहा एक्ट के आरोप में पांच केस दर्ज हैं। पता चला है कि मरने वाला हथियारों की तस्करी कर रहा था।
रंगदारी और धमकियां देने के एंगिल पर पुलिस जांच कर रही है। अभी यह पता नहीं चला है कि मारा गया आरोपित किसी गैंग के संपर्क में था या नहीं। रंगदारी की काल की गई थी या नहीं. इसे लेकर जोद्धबीर सिह से पूछताछ की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।