Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नित्या हत्याकांड की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 29 Nov 2018 12:06 AM (IST)

    अमृतसर नित्या गुप्ता हत्याकांड की जांच अब अमृतसर पुलिस की बजाए पंजाब पुलिस की अपराध शाखा को सौंपी गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    नित्या हत्याकांड की जांच अब क्राइम ब्रांच करेगी

    नवीन राजपूत, अमृतसर

    नित्या गुप्ता हत्याकांड की जांच अब अमृतसर पुलिस की बजाए पंजाब पुलिस की अपराध शाखा को सौंपी गई है। मामला काफी उलझ चुका है। दोनों पक्ष (मायका और ससुराल) के लोग एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। हालांकि सिविल लाइन थाने की पुलिस ने नित्या के परिवार की तरफ से उसके पति अतुल गुप्ता सहित ससुराल के छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया था। अतुल गुप्ता और ससुर प्रवीण गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुका है। बावजूद आरोपित पक्ष (ससुरालियों) ने खुद को उक्त मामले में बेकसूर बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी तरफ से दी गई धोखाधड़ी की शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। परिवार का आरोप है कि नित्या के मायके वालों ने उसकी मौत 13 फरवरी 2018 के अगले दिन बैंक से (नित्या के खाते) 70 लाख के गहने और 28 हजार रुपये नगद निकलवा लिए थे। जबकि मायके वालों का आरोप है कि पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन शेष चार आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    पटियाला निवासी नित्या की शादी अमृतसर के अतुल गुप्ता के साथ हुई थी। शादी में हैसियत के मुताबिक नित्या के मायके वालों ने दहेज दिया था। इस बीच नित्या ने एक बच्चे को जन्म दिया। माहिर अब पांच साल का हो चुका है। 13 फरवरी 2018 को नित्या की एकाएक मौत हो गई। दोनों परिवारों को मौत पर संदेह था और पोस्टमार्टम करवाया गया। मुनीष का आरोप है कि उसकी भाभी नित्या के बैंक खाते से 14 फरवरी 208 को नित्या के परिवार वालों ने धोखे से 70 लाख के गहने और 28 हजार रुपये निकलवा लिए थे। इस बीच भाभी के परिवार वाले उन पर दहेज हत्या के आरोप लगाने लग पड़े। 10 अप्रैल 2018 को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार और नित्या के भाई हर्षुल के बयान पर थाना सिविल लाइन पुलिस ने पति अतुल गुप्ता, ससुर प्रवीण गुप्ता, अंकिता गुप्ता सास, मुनीष गुप्ता जेठ, दीपाली गुप्ता जेठानी और ननद मीता के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था। उसी दौरान पुलिस ने छापामारी करते हुए अतुल गुप्ता और उसके पिता प्रवीण गुप्ता को काबू कर जेल भेज दिया। मुनीष का दावा है कि बैंक प्रबंधन भी धोखे से पैसे और गहने निकलवाने की बात को पुलिस के समक्ष रख चुका है, लेकिन आज तक उनकी तरफ से दी गई धोखाधड़ी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई। जिला पुलिस के पास नहीं है जांच : एडीसीपी लखबीर ¨सह

    एडीसीपी लखबीर ¨सह ने बताया कि डीजीपी के आदेश के बाद उक्त मामले की जांच अमृतसर पुलिस से लेकर किसी अन्य एजेंसी को दी गई है। उक्त मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे। बाक्स ..

    दोनों पक्षों को सुनने और सबूत देखने के बाद देंगे रिपोर्ट : आईजी कुंवर विजय प्रताप ¨सह

    आईजी कुंवर विजय प्रताप ¨सह ने बताया कि डीजीपी के आदेश पर उक्त केस की जांच पंजाब पुलिस की अपराध शाखा को दी गई है। जल्द से जल्द उक्त केस की जांच के बाद रिपोर्ट डीजीपी दरबार भेज दी जाएगी। इसमें दोनों पक्षों पर आरोप हैं। अपराध शाखा दोनों के बयान दर्ज करेगी और तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाएगी।