तरनतारन: खडूर साहिब में दस दिन में नशे से चौथी मौत, दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
तरनतारन के खडूर साहिब में नशे के कारण एक और मौत हो गई है। गांव छापड़ी साहिब में 27 वर्षीय गुरबीर सिंह की चिट्टे का टीका लगाने से जान चली गई। परिजनों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। डीएसपी अतुल सोनी ने कहा कि मामले की जांच जारी है पर परिवार ने अभी तक बयान नहीं दिए हैं।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। खडूर साहिब हलके में पिछले दस दिनों में नशे के कारण चौथी मौत हुई है। गांव छापड़ी साहिब में चिट्टे का टीका लगाने से 27 वर्षीय गुरबीर सिंह की मृत्यु हो गई। वह दो बच्चों का पिता था।गांव छापड़ी साहिब के निवासी रवेल सिंह ने बताया कि उसका बेटा गुरबीर नशे का आदी था।
पिछले छह महीनों में उसे दो बार नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया, लेकिन गांव के चार युवाओं की मंडली उसे नशे के लिए मजबूर करती थी। मंगलवार को अपने बेटे को नशे से तौबा करने की सलाह दी, लेकिन गुरबीर ने सुबह नशे का टीका लगाया और बेहोश हो गया। डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उसके परिवार ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि इलाके में नशा बेकाबू हो चुका है। इससे पहले, गांव जामाराय में नशे के टीके से दो सगे भाइयों, मलकीत सिंह और गुरप्रीत सिंह की मौत हुई थी। झब्बाल के खेल स्टेडियम में गांव गिद्दड़ी बघियाड़ी के निवासी निशान सिंह की भी नशे के कारण मृत्यु हुई थी।
गुरबीर के चाचा सुखचैन सिंह ने कहा कि आसपास के गांवों में नशा आसानी से उपलब्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। उधर, डीएसपी अतुल सोनी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन परिवार ने अभी तक बयान दर्ज नहीं करवाए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।