पंजाब पुलिस में भर्ती हुए छह सिपाहियों की डोप टेस्ट पॉजिटिव, मचा हड़कंप; जानें कैसे खुला पोल?
पंजाब पुलिस की भर्ती में छह रंगरूट सिपाहियों का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया है जिनमें से दो तरनतारन जिले से हैं। जहानखेलां ट्रेनिंग सेंटर में काउंसलिंग के दौरान सिपाहियों पर शक होने पर डोप टेस्ट कराया गया जिसमें अर्शदीप सिंह मनीश कुमार सुमित मल्होत्रा अमरजीत सिंह आदेश प्रताप सिंह और तेजविक्रमजीत सिंह दोषी पाए गए। अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। हाल ही में हुई पुलिस भर्ती के छह रिक्रूट सिपाहियों की डोप टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इनमें से दो तरनतारन जिले से संबंधित हैं। इन सभी को ट्रेनिंग देने से पहले ही लौटा दिया। पंजाब पुलिस में हुई भर्ती से संबंधित रिक्रूट सिपाहियों के बैच नंबर 270 की ट्रेनिंग जहानखेलां (होशियारपुर) सेंटर में रखी गई। ट्रेनिंग से पहले सभी की काउंसलिंग शुरू की गई। इस दौरान जहानखेलां ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट को छह सिपाहियों पर शक हुआ। उनकी शारीरिक हरकतों से अनुमान लगाया कि वे नशा करते हैं।
संबंधित अधिकारियों के ध्यान में मामला लाते हुए कमांडेंट द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय होशियारपुर को डोप टेस्ट के लिए कहा। एएसआइ गुरदीप सिंह की अगुआई में रिक्रूट सिपाही अर्शदीप सिंह (3233), मनीश कुमार (345), सुमित मल्होत्रा (689) पटियाला पुलिस, अमरजीत सिंह (489) लुधियाना के अलावा तरनतारन जिले से संबंधित आदेश प्रताप सिंह (200) व तेजविक्रमजीत सिंह (445) की डोप रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
जहानखेलां ट्रेनिंग सेंटर के कमांडेंट कुलदीप सिंह ने उक्त छह रिक्रूट सिपाहियों की पाजिटिव आई डोप टेस्ट रिपोर्ट से डीजीपी, आइजी पटियाला, फिरोजपुर को अवगत करवाया। एसपी (आई) अजयराज सिंह का कहना है कि तरनतारन से संबंधित तेजविक्रमजीत सिंह व आदेश प्रताप सिंह की डोप टेस्ट रिपोर्ट पाजिटिव आने की सूचना जिला हेडक्वार्टर पहुंच चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।