Amritsar News: सिख सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट पेश करने पर सिखों ने किया विरोध
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिख सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट पेश करने पर सिखों ने इस फैसले का कड़ा विरोध किया है। वहीं एसजीपीसी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सिख पहचान के मामले में किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अमृतसर, 4 फरवरी। पीटीआई: शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिख सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट पेश करने के किसी भी कदम का कड़ा विरोध किया है।सिखों के सर्वोच्च धार्मिक निकाय एसजीपीसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) के प्रमुख से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: बेखौफ चोर: पुलिस के कड़े पहरे के बीच बदमाशों ने चुरा ली निगम की ट्रॉली; पास में हैं SSP दफ्तर समेत दो चौकियां
एसजीपीसी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सिख पहचान के मामले में किसी भी तरह का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसलिए किसी भी हालत में सिख सैनिकों पर हेलमेट स्वीकार नहीं किया जा सकता है। यह टिप्पणी इन खबरों के बीच आई है कि सिख सैनिकों के लिए बैलिस्टिक हेलमेट लाने पर विचार किया जा रहा है।
एसजीपीसी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नई दिल्ली में एनसीएम कार्यालय में बैठक में भाग लिया। प्रतिनिधिमंडल में एसजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल और सदस्य रघबीर सिंह सहारन माजरा शामिल थे। इसने एनसीएम अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के समक्ष सिख सैनिकों को हेलमेट पहनने के सरकार के कथित प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि इस मुद्दे पर कोई चर्चा या तर्क नहीं हो सकता।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।