Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News : रूरल फार्मेसी अफसरों ने आम आदमी क्लीनिक छोड़ देने की दी चेतावनी, कहा- 15 तक मांगें पूरी की जाए

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 04:02 PM (IST)

    रूरल फार्मेसी अफसरों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 15 फरवरी तक नियमित और वेतन वृद्धि न की गई तो वे आम आदमी क्लीनिक छोड़कर डिस्पेंसरियों में चले जाए ...और पढ़ें

    Hero Image
    रूरल फार्मेसी अफसरों ने आम आदमी क्लीनिक छोड़ देने की दी चेतावनी, कहा- 15 तक मांगें पूरी की जाए

    अमृतसर, जागरण संवाददाता  : रूरल फार्मेसी अफसरों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि 15 फरवरी तक नियमित और वेतन वृद्धि न की गई तो वे आम आदमी क्लीनिक छोड़कर डिस्पेंसरियों में चले जाएंगे। कर्मचारी नेता कमलजीत सिंह चौहान ने कहा कि जून 2006 से ग्रामीण डिस्पेंसरियों में अनुबंध के आधार पर कार्यरत ग्रामीण फार्मेसी अधिकारियों को आज आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में 1186 ग्रामीण फार्मेसी अधिकारियों को 11000 रुपये वेतन मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेतन नहीं बढ़ाने पर फार्मेसी आफसर आत्महत्या करने को मजबूर हो गए

    2017 तक लगातार छह साल तक इन कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ाया, जिससे फार्मेसी आफसर आत्महत्या करने को मजबूर हो गए। 2016 और 2021 में सरकारों ने चुनाव आचार संहिता से ठीक पहले कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की झूठी घोषणा करके घावों पर नमक डाला। अंतत: परंपरागत राजनीतिक पार्टियों से तंग आ चुके कर्मचारियों ने आम आदमी पार्टी से प्रभावित होकर मतदान किया। सरकार बनने के बाद इस पार्टी ने लाबिंग शुरू कर दी।

    कच्चे कर्मचारियों ने नौ महीने सब्र करके सरकार को समय दिया

    मुख्यमंत्री तीन महीने, छह महीने मांगते रहे, तो कच्चे कर्मचारियों ने नौ महीने सब्र करके सरकार को समय दिया, लेकिन अब इन कम वेतन पर काम कर रहे कर्मचारियों का सब्र खत्म हो गया है। कर्मचारियों के अनुभव और क्षमता को देखते हुए सरकार ने अपने प्रमुख कार्यक्रम आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में ड्यूटी सौंपना शुरू कर दिया है। हम इस कर्तव्य को पूरी लगन से निभाने के लिए तैयार हैं, लेकिन सरकार को पहले हमें उचित अधिकार और समान काम देकर नियमित करना चाहिए।

    फार्मेसी अफसरों ने नौकरी नियमित और वेतन वृद्धि कि की मांग 

    उन्होंने कहा कि फार्मेसी अफसरों ने आम आदमी क्लीनिकों में ड्यूटी ज्वाइन करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सरकार को यह चेतावनी भी है कि उन्हें नियमित करने और वेतन वृद्धि का पत्र जारी नहीं किया जाता तो वह ड्यूटी छोड़ देंगे। इस अवसर पर जोत राम मदनीपुर, बिक्रमजीत सिंह, गुरविंदर सिंह नीर, हरिंदर सिंह धूंडा, नवजोत कौर, संदीप पाल, वरिंदर मोहाली, संदीप कौर, मनदीप कौर, जगमोहन, मनीष शर्मा, सुमित मोगा आदि मौजूद रहे।नितिन