Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तरनतारन में छह घंटे बिजली कटौती के साथ जल आपूर्ति भी बाधित, मरम्मत कार्य में जुटे रहे कर्मचारी

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 12:39 PM (IST)

    पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए तरनतारन में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पावर कट लगाया। इस छह घंटे के कट से जल आपूर्ति भी बाधित रही जिससे लोगों को गर्मी में परेशानी हुई। पावरकॉम के कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे रहे। चंद्र कॉलोनी समेत कई इलाकों में बिजली और पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई।

    Hero Image
    आधे शहर में लगा छह घंटे का बिजली कट, जल सेवा भी बाधित

    जागरण संवाददाता,तरनतारन। बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटिड (पीएसपीसीएल) की ओर से शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक घोषित पावर कट लगाया गया। छह घंटे के इस पावर कट से जल सेवा भी बाधित रही। दिन के समय तापमान भले ही 35 डिग्री रहा, लेकिन हुमस के चलते लोग गर्मी से आहत दिखाई दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली के ट्रांसफार्मरों में सुधार लाने के लिए पावरकाम द्वारा छह घंटे के कट का परमिट लिया गया। 132 केवी तरनतारन से चलते 11 केवी सिटी छह तरनतारन की बिजली सप्लाई बंद करने बाबत एसडीओ नरिंदर सिंह द्वारा आगामी प्रबंध कर लिए गए थे। पावरकाम के जेई हरजिंदर सिंह ढिल्लों, गुरभेज सिंह ढिल्लों की अगुवाई में विभाग के करीब 14 कर्मी गर्मी के बावजूद बिजली की तारों को मरम्मत करने में लगे रहे।

    चंद्र कालोनी, नूरदी रोड, पार्क एविन्यू, गुरु अर्जन देव कालोनी, सरदार इनक्लेव, गुरबख्श कालोनी, मोहल्ला जसवंत सिंह, नूरदी रोड, पलासौर रोड, श्री गुरु अर्जन देव कालोनी, मोहल्ला टांक कुछत्रीय, जयदीप कालोनी में बिजली सेवा के अलावा जल सेवा भी बाधित रही। बता दें कि नगर कौंसिल तरनतारन की ओर से शहरवासियों को पेयजल की सुविधा के लिए जो ट्यूबवैल लगाए गए हैं, वहां पर जनरेटरों की व्यवस्था नहीं है। नतीजन लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा। पावरकाम के एसडीओ नरिंदर सिंह ने बताया कि बिजली व्यवस्था में बेहतरी लाने के लिए समय-समय पर परमिट लेकर बिजली के घोषित कट लगाए जाते हैं।