Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: पाकिस्तानी तस्करों का नया तरीका भी काम न आया, चाय की केतली में भेजी गई हेरोइन बरामद

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 05:08 PM (IST)

    पाकिस्तानी तस्करों को नया तरीका भी काम नहीं आया। इस बार तो चाय की केतली में ही हेरोइन भेजने का दुस्साहस किया गया है। बीएसएफ ने गांव भरोपाल में केतली म ...और पढ़ें

    Hero Image
    पाकिस्तानी तस्करों ने चाय की केतली में भेजी हेरोइन

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। पाकिस्तान में महंगाई और भूख से त्राहि-त्राहि मची है। दूसरी तरफ पाकिस्तानी तस्कर भारत में नशीला आतंकवाद फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। इस बार तो चाय की केतली में ही हेरोइन भेजने का दुस्साहस किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले लगा किसी किसान की है केतली

    सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर सेक्टर के गांव भरोपाल में खेतों में रखी चाय की केतली बरामद की। शुरूआत में तो महसूस हुआ कि शायद किसान खेतों में चाय लेकर आया होगा और केतली ले जाना भूल गया हो, पर जब केतली का ढक्कन खोला गया तो इसमें से हेरोइन निकली।

    बीएसएफ द्वारा चलाया जा रहा सर्च अभियान

    हेरोइन का वजन 819 ग्राम है। तस्करी का यह नया तरीका भी पाकिस्तानी तस्करों को अंजाम तक नहीं पहुंचा सका। अब तक ड्रोन और गुब्बारों के जरिए मादक पदाथों की तस्करी की जा रही थी। अब केतली में हेरोइन भरकर भेजी गई। हालांकि यह अंदेशा जताया जा रहा है कि पाकिस्तानी तस्करों ने उस पार से इस पार केतली फेंकी होगी। बहरहाल, बीएसएफ द्वारा पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।