'घरों का सर्वे कराकर पुनर्निर्माण कराए सरकार', अमृतसर में बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर MP गुरजीत औजला ने उठाई मांग
सांसद गुरजीत सिंह औजला ने रमदास के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कई घर गिरने की कगार पर हैं और उनका सर्वे कराकर पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए। औजला ने सरकार से उन पीड़ितों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया जिनके घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं ।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। सांसद गुरजीत सिंह औजला सुक्रवार को रमदास की वार्ड नंबर 4 और 5 के बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से बातचीत की और हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
औजला ने कहा कि कई घर गिरने की कगार पर हैं। ऐसे में इनका तुरंत सर्वे करवा घर बनाए जाने चाहिए। पंजाब सरकार को पहले ऐसे बाड़ पीढ़ितों की मदद करनी चाहिए, जिनके घर पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं।
इसके लिे जल्द सर्वे शुरू होना चाहिए। सांसद ने कहा कि रावि नदी में आई बाढ़ के कारण धुस्सी बांद में 500 मीटर लंबी दरार आई है। सरकार को बाढ़ प्रभावितों की मदद और बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करने चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।