Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में शादी का सपना दिखाकर नाबालिग को अगवा कर ले गया शख्स, थाना वल्टोहा में मामला दर्ज

    Updated: Tue, 23 Sep 2025 04:52 PM (IST)

    थाना वल्टोहा में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि जुगराज सिंह उर्फ ​​काली ने उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी का अपहरण कर लिया। महिला ने बताया कि उसने 20 सितंबर को अपनी बेटी को अमृतसर जाने के लिए बस में चढ़ाया था लेकिन वह देर रात तक नहीं पहुंची। आरोपी गांव मेहंदीपुर का रहने वाला है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    विवाह का झांसा देकर नाबालिगा का अपहरण (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, भिखीविंड\जाटी खालड़ा। थाना वल्टोहा में महिला ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग लड़की को विवाह का झांसा देकर जुगराज सिंह उर्फ काली नामक युवक ने अपहरण कर लिया है। गांव मेहंदीपुर निवासी युवक के खिलाफ एएसआइ अमरजीत सिंह ने केस दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने बताया कि 20 सितंबर की शाम को 6.30 बजे उसने अपनी 15 वर्षीय बेटी को अमृतसर जाने के लिए बस पर चढ़ा दिया, क्योंकि वह अमृतसर में ही काम करती थी। वहां से फोन पर सूचना मिली कि लड़की देर रात तक भी नहीं पहुंची।

    बाद में महिला को पता चला कि जुगराज सिंह काली लड़की पर बुरी नजर रखता था। जिसने विवाह का झांसा देकर उसका अपहरण किया। डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत की जांच के आधार पर आरोपित को नामजद कर लिया गया।