Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में खुली आबकारी विभाग की पोल, ड्राई डे पर भी चौक-कोर्ट रोड पर ठेके खुले

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 08:42 PM (IST)

    अमृतसर में गांधी जयंती पर ड्राई डे के बावजूद कई शराब के ठेके खुले रहे जिससे आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। कचहरी चौक कोर्ट रोड जैसे इलाकों में ठेके खुले पाए गए। नियमों के अनुसार इस दिन ठेके बंद रहने चाहिए थे उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान है। सहायक कमिश्नर एक्साइज ने कार्रवाई की बात कही है।

    Hero Image
    अमृतसर में ड्राई डे पर भी चौक-कोर्ट रोड पर ठेके खुले (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। गांधी जयंती पर वीरवार को ड्राई डे होने के बावजूद शहर में कचहरी चौक, कोर्ट रोड, रियाल्टो चौक, कूपर रोड, सिकंदरी गेट व अन्य जगहों पर शराब के ठेके खुले रहे। एक्साइज विभाग के अधिकारियों की तरफ से डयूटी में लापरवारी बरते जाने का ठेकेदारों ने ड्राई डे पर भी खुलकर फायदा उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर शाम पांच बजे तक और गांधी जयंती पर पूरा दिन ड्राई डे रहता है।  आबकारी विभाग की ओर से ड्राई डे पर ठेके, बार वगैरह खुले पाए जाने पर पर इनका चालान काटा जाना चाहिए। जिसमें हर ठेके को 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है। दूसरी तरफ असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज महेश गुप्ता के मुताबिक टीमों को फील्ड में ठेके चेक करने के लिए लगाया गया था, ठेके खोलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।