Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: आरडीएक्स व हथियारों के मामले में वांछित गुरलाल सहित चार गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 11:23 AM (IST)

    पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये मंगवाए गए हथियार और आरडीएक्स के पुराने मामले में वांछित गुरलाल सिंह व उसके तीन अन्य साथियों को मोहकमपुरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चार देसी पिस्तौल चार मैगजीन और नौ कारतूस बरामद किए गए।

    Hero Image
    पकड़े गए आरोपितों के बारे में जानकारी देते इंस्पेक्टर बिंदरजीत सिंह

    अमृतसर, जागरण संवाददाता : पाकिस्तान (Pakistan) से ड्रोन के जरिये मंगवाए गए हथियार और आरडीएक्स (RDX and Arms Case) के पुराने मामले में वांछित गुरलाल सिंह व उसके तीन अन्य साथियों को मोहकमपुरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान तरनतारन के भिखीविंड के रहने वाले मुख्य आरोपित गुरलाल सिंह, गुरलाल सिंह उर्फ लाली, अरमानदीप सिंह उर्फ लक्खा और राजबीर सिंह उर्फ राजा के रूप में हुई है। आरोपितों से चार देसी पिस्तौल, चार मैगजीन और नौ कारतूस बरामद किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा 

    मंगलवार की शाम आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। इंस्पेक्टर बिंदरजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों से मिले मोबाइल से पता चला कि वह कनाडा बैठे कुख्यात गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के इशारे पर वारदात व हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं। लखबीर लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में माहौल को खराब कर रहा है। जांच में सामने आया है कि बरामद चार पिस्तौल की खेप आरोपितों ने फरीदकोट जेल में बंद अर्शदीप सिंह के इशारे पर यहां के किसी तस्कर से ली थी।

    मोबाइल से मिले कई संदिग्ध के नंबर

    डीसीपी मुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से मिले मोबाइल से कई संदिग्ध नंबर मिले हैं। उनके मोबाइल में कई एप्लीकेशंस मिली हैं, जो स्वयं फर्जी नंबर जनरेट करती हैं। बाद में वे उसी का प्रयोग करते हैं। रोपित उसी एप के माध्यम से लखबीर सिंह से संपर्क में हैं। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार को उक्त एप बंद करवाने के लिए एक पत्र भी लिखा है।

    Punjab News: अवैध शराब बनाने के मामले में अमृतसर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 300 किलो शराब बरामद; मामला दर्ज

    बम खोजी दस्ते ने पंजाब के तरनतारन में विस्फोट स्थल का किया निरीक्षण, रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हुआ था हमला