Amritsar News: आरडीएक्स व हथियारों के मामले में वांछित गुरलाल सहित चार गिरफ्तार
पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये मंगवाए गए हथियार और आरडीएक्स के पुराने मामले में वांछित गुरलाल सिंह व उसके तीन अन्य साथियों को मोहकमपुरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चार देसी पिस्तौल चार मैगजीन और नौ कारतूस बरामद किए गए।

अमृतसर, जागरण संवाददाता : पाकिस्तान (Pakistan) से ड्रोन के जरिये मंगवाए गए हथियार और आरडीएक्स (RDX and Arms Case) के पुराने मामले में वांछित गुरलाल सिंह व उसके तीन अन्य साथियों को मोहकमपुरा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान तरनतारन के भिखीविंड के रहने वाले मुख्य आरोपित गुरलाल सिंह, गुरलाल सिंह उर्फ लाली, अरमानदीप सिंह उर्फ लक्खा और राजबीर सिंह उर्फ राजा के रूप में हुई है। आरोपितों से चार देसी पिस्तौल, चार मैगजीन और नौ कारतूस बरामद किए गए।
दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
मंगलवार की शाम आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने चारों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। इंस्पेक्टर बिंदरजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों से मिले मोबाइल से पता चला कि वह कनाडा बैठे कुख्यात गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा के इशारे पर वारदात व हथियारों की सप्लाई कर रहे हैं। लखबीर लंडा पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के साथ मिलकर पंजाब में माहौल को खराब कर रहा है। जांच में सामने आया है कि बरामद चार पिस्तौल की खेप आरोपितों ने फरीदकोट जेल में बंद अर्शदीप सिंह के इशारे पर यहां के किसी तस्कर से ली थी।
मोबाइल से मिले कई संदिग्ध के नंबर
डीसीपी मुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपितों के कब्जे से मिले मोबाइल से कई संदिग्ध नंबर मिले हैं। उनके मोबाइल में कई एप्लीकेशंस मिली हैं, जो स्वयं फर्जी नंबर जनरेट करती हैं। बाद में वे उसी का प्रयोग करते हैं। रोपित उसी एप के माध्यम से लखबीर सिंह से संपर्क में हैं। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार को उक्त एप बंद करवाने के लिए एक पत्र भी लिखा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।