Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Amritsar News: हेरिटेज स्ट्रीट में गुंडागर्दी, फोटोग्राफरों ने 4 श्रद्धालुओं को बुरी तरह पीटा

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 14 May 2023 12:12 PM (IST)

    Amritsar News अमृतसर में श्री हरीमंदिर साहिब माथा टेकने पहुंचे 4 श्रद्धालुओं को हेरिटेज से डिलीट में घूम रहे कुछ फोटोग्राफरों में बुरी तरह पीटने डाला। जख्मी हुए श्रद्धालुओं की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में इस बारे में काफी चर्चा है।

    Hero Image
    हेरिटेज स्ट्रीट में गुंडागर्दी, फोटोग्राफरों ने 4 श्रद्धालुओं को बुरी तरह पीटा

    अमृतसर, जागरण संवाददाता: श्री हरीमंदिर साहिब माथा टेकने पहुंचे 4 श्रद्धालुओं को हेरिटेज से डिलीट में घूम रहे कुछ फोटोग्राफरों में बुरी तरह पीटने डाला। जख्मी हुए श्रद्धालुओं की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद शहर में इस बारे में काफी चर्चा है। पता चला कि देर रात फोटोग्राफरों को श्रद्धालुओं के बीच लोगों ने कोतवाली थाने में समझौता करवा दिया। किसी पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत नहीं दर्ज कार्रवाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार युवकों का फोटोग्राफरों के साथ हुआ विवाद

    मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार की रात चार युवक किसी अन्य शहर से माथा टेकने श्रीहरिमंदिर साहब आए थे। हेरिटेज स्ट्रीट में श्रद्धालुओं और सैलानियों की फोटो खींचने के लिए अक्सर दर्जन भर फोटोग्राफर घूमते रहते हैं। किसी बात को लेकर इन चार युवकों का उक्त फोटोग्राफरों के साथ विवाद हो गया।

    ये है आरोप

    आरोप है कि फोटोग्राफरों ने एकत्र होकर चारों युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी। हमले में तेज धार हथियार और लोहे की रॉड का इस्तेमाल किया गया। चारों श्रद्धालुओं को जख्मी कर फोटोग्राफर वहां से भाग गए। घटना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।