Amritsar News: दस लाख की ठगी के आरोप में कांग्रेस आरटीआइ सेल के पूर्व चेयरमैन वरुण भाटिया गिरफ्तार
Amritsar News दस लाख रुपये न देने के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के आरटीआइ सेल के पूर्व चेयरमैन वरुण भाटिया को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने कारोबारी को 10 लाख रुपये से अधिक का चेक दिया था जो बाउंस हो गया और उस संबंध में केस चल रहा था।

अमृतसर, जागरण संवाददाता: कपड़ा व्यापारी से कपड़ा खरीदने के पश्चात उसके दस लाख रुपये न देने के मामले में थाना कोतावाली की पुलिस ने कांग्रेस के आरटीआइ सेल के पूर्व चेयरमैन वरुण भाटिया को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने इस संबंध में कारोबारी को 10 लाख रुपये से अधिक का चेक दिया था, लेकिन वह बाउंस हो गया और उस संबंधी अदालत में केस चल रहा था।
अदालत ने आरोपित को भगोड़ा घोषित करने के चलते गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे। अदालत के इसी आदेश के बाद बीती रात थाना कोतवाली की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कपड़ा व्यापारी गुलशन अरोड़ा का कहना था कि उक्त आरोपित की माहन सिंह गेट में कपड़े की दुकान थी। वह वर्ष 2018 में उनसे 10 लाख रुपये के करीब कपड़ा ले गया था और उसका चेक दे गया। लेकिन उसका चेक बाउंस हो गया।
इसके पश्चात उन्होंने अदालत में केस लगाया हुआ था। कई बार उसे घर जाकर पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन वह भाग जाता था। एक बार तो उसने उसे पिस्तौल भी दिखाई भाग गया। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस कमिश्नर को की थी। उन्होंने कहा कि उक्त आरोपित के राजनीतिक और पुलिस में पहुंच है। उसे जब गिरफ्तार किया गया था तो एक इंस्पेक्टर उसे छुड़वाने के लिए पहुंच जाता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।