Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल रोको प्रदर्शन: रेलवे ट्रैक पर लेटकर किसानों का धरना शुरू, ट्रेनें रद्द और डायवर्ट होने से यात्री परेशान; जानिए क्या है मांगें

    Updated: Thu, 03 Oct 2024 02:39 PM (IST)

    Punjab News किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रेलवे ट्रैक पर लेटकर किसान रोष प्रकट कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि राजनीतिक दल किसानों को बांटना चाहती है। हम एकजुट होकर अपना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि लखीमपुर खीरी के आरोपितों को सजा दिए जाने की बजाय उनका समर्थन किया जा रहा है।

    Hero Image
    Punjab News: रेलवे ट्रैक पर बैठकर किसानों का विरोध प्रदर्शन।

    जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर रेल रोको प्रदर्शन कर रहे हैं। रेलवे ट्रैक पर बैठकर ट्रेन को रोककर रहे हैं। किसान संगठनों की ओर से मुक्तसर के रेलवे स्टेशन पर धरना शुरू कर दिया गया है। कुछ किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं और बाकी प्लेटफार्म पर बैठे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान केंद्र व पंजाब सरकार के खिलाफ भड़ास निकाल रहे हैं। किसानों का कहना है कि राजनीतिक लोग किसानों को आपस में बांट रहे हैं। किसानों को आपस में लड़ाया जा रहा है। इसलिए किसानों को एकजुट होने की जरूरत है। अगर हम इकठ्ठे नहीं होंगे तो हमारा संघर्ष कमजोर पड़ जाएगा।

    इन जिलों में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान

    पटियाला में भी भारतीय किसान यूनियन के मेंबरों ने रेलवे ट्रैक पर धरना लगा दिया है। गुरदासपुर रेलवे स्टेशन पर भी किसानों ने धरना देना शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं। फिरोजपुर में भी किसानों का धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है।

    यात्री परेशान, इधर-उधर भटक रहे

    कोटकपूरा से फाजिल्का को जाने वाली पैसेंजर ट्रेन जो मुक्तसर 1:30 बजे पहुंचती है। धरने के कारण ट्रेन को बरीवाला में रोका गया है। जोकि डेढ़ घंटा देरी से दोपहर तीन बजे तक मुक्तसर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। उधर, मुक्तसर रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशन हैं। इधर-उधर भटक रहे हैं।

    बटाला रेलवे स्टेशन पर किसान रेलवे ट्रेक पर धरना दे रहे हैं। बठिंडा में भी रेलवे ट्रैक पर किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

    रेलवे ट्रैक जाम

    बता दें कि अपनी मांगों को लेकर किसान दोपहर 12:30 बजे पंजाब में करीब 35 जगहों पर रेलवे ट्रैक पर बैठकर रेल रोककर अपना रोष जाहिर करेंगे। अमृतसर में भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धूपुर) की तरफ से वेरका रेलवे स्टेशन पर धरना दिया जाएगा। इसके अलावा वल्ला व अन्य रेलवे फाटक पर भी किसान ट्रैक जाम करेंगे। 

    किसानों के प्रदर्शन की चेतावनी के बाद जीआरपी और पंजाब पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। किसानों के धरने के कारण रेलवे स्टेशन पर आने वाली ट्रेनों पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। किसान 12:30 बजे से साढ़े तीन बजे तक अपना प्रदर्शन करेंगे।

    जानिए कौनसी ट्रेन होगी प्रभावित

    इस समय के दौरान दोपहर 01:05 बजे अमृतसर से जाने वाली फ्लाईंग (14650) ट्रेन ही प्रभावित होगी। जालंधर रेलवे स्टेशन पर चल रहे काम के चलते नई दिल्ली से अमृतसर आने वाली शताब्दी एक्सप्रेस पहले ही फगवाड़ा तक आ रही है और यहीं से ही वापिस रवाना हो रही है।

    इसके अलावा दोपहर 03:05 बजे जाने वाली शान-ए-पंजाब, 02.05 बजे जाने वाली नंगलडैम एक्सप्रेस पहले से ही 9 अक्तूबर तक रद्द की जा चुकी है।

    क्या बोले किसान संगठन

    उल्लेखनीय है कि किसान संगठन अपनी मांगों को लेकर यह ट्रैक जाम कर रहे हैं। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि लखीमपुर खीरी के आरोपितों को सजा दिए जाने की बजाय उनका समर्थन किया जा रहा है। इसके अलावा एमएसपी सहित लगभग 12 मांगों उनकी लंबित है। इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Farmers Protest: किसानों का तीन जगह रेल रोको प्रदर्शन आज, बढ़ेगी यात्रियों की समस्या, कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट