Amritsar News: पाकिस्तानी ड्रोन पर BSF ने की फायरिंग, खेत से बरामद की 5.5 किलोग्राम हेरोइन
Amritsar News पंजाब के अमृतसर में बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन पर फायरिंग कर वापस भगा दिया। अमृतसर सेक्टर के गांव राय में खेतों में पड़ी 5.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। दरअसल बीएसएफ जवान सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ड्रोन की आवाज सुनी।

अमृतसर, जागरण संवाददाता: सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर सेक्टर के गांव राय में खेतों में पड़ी 5.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान तस्करों की ओर से ड्रोन के माध्यम से यह हेरोइन इस पार भेजी गई थी।
ड्रोन से भेजी गई हेरोइन
दरअसल बीएसएफ जवान सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ड्रोन की आवाज सुनी। जवानों ने तत्काल फायर किए इसके बाद ड्रोन लौट गया। जवानों ने तलाशी अभियान चलाया तो खेतों में पड़ी 5.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई।
खबर अपडेट की जा रही है.....
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।