Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये हेरोइन मंगवाने वाले तीन तस्कर गिरफ्तार, BSF ने चलाया था सर्च ऑपरेशन

    Updated: Sat, 28 Jun 2025 06:20 PM (IST)

    तरनतारन में बीएसएफ ने तीन नशा तस्करों को 613 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि वे ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से हेरोइन मंगवाते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगजीत सिंह हरनूर सिंह और जसबीर सिंह के रूप में हुई है जो गांव डल के रहने वाले हैं।

    Hero Image
    तीनों तस्करों के साथ बीएसएफ के कंपनी कमांडर विश्वाजीत सिंह व डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह

    जागरण संवाददाता, तरनतारन। खालड़ा सेक्टर में तैनात बीएसएफ के जवानों ने गांव डल के पास तीन नशा तस्करों को काबू किया। उनके कब्जे से 613 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल, साइकिल बरामद किया गया। पूछताछ के बाद तीनों आरोपितों को थाना खालड़ा की पुलिस के हवाले कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएसएफ के कंपनी कमांडर विश्वाजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन मंगवाकर क्षेत्र में सप्लाई की जाती है। उक्त सूचना के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने गत रात हुई ड्रोन की आमद के मद्देनजर सर्च अभियान चलाया। गांव डल के पास 613 ग्राम हेरोइन समेत तीन तस्करों को काबू किया गया।

    जिनकी पहचान जगजीत सिंह उर्फ जीता, हरनूर सिंह व जसबीर सिंह उर्फ विक्की निवासी गांव डल के तौर पर हुई। आरोपितों ने खुलासा किया कि ड्रोन के माध्यम से हेरोइन मंगवाई थी। जिसको ठिकाने लगाने जा रहे थे। आरोपितों से एक मोबाइल व साइकिल भी बरामद किया गया।

    डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद अगली कार्रवाई कर रही है। उक्त आरोपितों के साथियों की तलाश में छापामारी की जा रही है।