बाढ़ पीड़ितों को मुआवजे की गुहार लेकर तरनतारन एसडीएम के पास पहुंचा SKM, कर्ज माफी के लिए कर दी ये मांग
संयुक्त किसान मोर्चा ने तरनतारन में बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने प्रति एकड़ 70 हजार रुपये मुआवजे की मांग की ताकि वे खेतों से रेत हटा सकें और बीज खाद खरीद सकें। खेत मजदूरों को भी उचित मुआवजा देने की मांग की गई।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। संयुक्त किसान मोर्चे ने बाढ़ पीड़ितों के पुनर्वास बाबत एसडीएम गुरमीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। उपरांत मांग की कि पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द 100 फीसदी मुआवजा मिलना चाहिए।
किसान नेता सुखवंत सिंह, सुच्चा सिंह, काबल सिंह वरिया, सतनाम सिंह सोनू सभरा, जोगिंदर सिंह, लखबीर सिंह, दिलबाग सिंह फौजी, बलजीत सिंह हरिके, सिकंदर सिंह, सतनाम सिंह मझैल, नरिंदर सिंह किरतोवाल ने कहा कि किसानों को कम से कम 70 हजार रुपये प्रति एकड़ दिए जाएं।
ताकि किसान अपने खेतों से रेत हटाने के लिए डीजल, बीज, खाद का इंतजाम कर सकें। खेत मजदूरों को उचित मुआवजा दिया जाए। पशुधन, मशीनरी व घरों के नुकसान के लिए कोई स्पष्ट घोषणा नहीं की गई है। किसान जत्थेबंदी यह भी मांग करती है कि नुकसान की भरपाई बाजार दरों पर की जाए। भारी बाढ़ से प्रभावित किसानों व मजदूरों के पूरे कर्ज माफ करने के लिए तुरंत एक उचित नीति बनाई जानी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।