Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक व स्टार कास्ट के खिलाफ अमृतसर अदालत में केस दायर, कहा- रामायण से की गई छेड़छाड़

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Mon, 19 Jun 2023 06:22 PM (IST)

    आदिपुरुष फिल्म के निर्माता व निर्देशकों के खिलाफ अमृतसर कोर्ट में केस दायर किया गया है। भगवान वाल्मीकि वीर सेना के पंजाब प्रधान हेम प्रकाश ने एडवोकेट साईं किरण परींजा और एडवोकेट प्रवीण कुमार टंडन के माध्यम से यह केस दायर किया है।

    Hero Image
    आदिपुरुष फिल्म के निर्देशक व स्टार कास्ट के खिलाफ अमृतसर अदालत में केस दायर, कहा- रामायण से की गई छेड़छाड़

    अमृतसर, जागरण संवाददाता । आदिपुरुष फिल्म के निर्माता व निर्देशकों के खिलाफ अमृतसर कोर्ट में केस दायर किया गया है। भगवान वाल्मीकि वीर सेना के पंजाब प्रधान हेम प्रकाश ने एडवोकेट साईं किरण परींजा और एडवोकेट प्रवीण कुमार टंडन के माध्यम से यह केस दायर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेम प्रकाश ने कहा कि फिल्म निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, डायरेक्टर ओम राउत, डायलाग राइट मनोज मुंतशिर, अभिनेता प्रभास व कृति सनन के खिलाफ आपराधिक केस फाइल किया गया है। आदिपुरुष फिल्म में भगवान श्री वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण के साथ छेड़छाड़ किया गया है।

    कहा - आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ

    इसके अलावा आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल हुआ है। पवित्र रामायण के पात्रों के साथ छेड़छाड़ करने वाले फिल्म स्टार कास्ट व निर्माता निदेशक दोषी हैं। हमने डिप्टी कमिश्नर अमृतसर को पूर्व में लिखित शिकायत की थी, पर अभी तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई। हमें अदालत से न्याय की उम्मीद है।

    इस मौके पर राष्ट्रीय गौ रक्षा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. रोहण मेहरा, अजय शिंगारी, बाबा सनी नाथ आदि उपस्थित थे।