Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar Mayor Election: अमृतसर में पार्षदों का शपथ ग्रहण आज, मेयर का भी होगा चुनाव; कौन मारेगा बाजी?

    Amritsar Mayor Election अमृतसर को 37 दिनों के लंबे इंतजार के बाद आज मेयर मिल जाएगा। नवनिर्वाचित 85 पार्षदों का शपथ ग्रहण आज शाम 4 बजे होगा। मेयरशिप को लेकर आप (AAP) और कांग्रेस (Congress) में घमासान है। दोनों ही दलों के पास बहुमत नहीं है। ऐसे में भाजपा (BJP) और अकाली दल के समर्थन पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

    By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 27 Jan 2025 11:02 AM (IST)
    Hero Image
    अमृतसर को आज मिलेगा नया मेयर (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। नगर निगम के चुनाव के 37 दिनों के लंबे इंतजार के बाद अगर आज सबकुछ ठीक रहा तो अमृतसर को उसका मेयर मिल जाएगा। नवनिर्वाचित 85 पार्षदों का आज शपथ ग्रहण आज सरकारी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में शाम 4 बजे होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेयरशिप को लेकर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में घमासान चल रहा है। आप के पास 39 सदस्यों का समर्थन है, जबकि कांग्रेस के पास 41, लेकिन दोनों के पास ही बहुमत के 46 पार्षदों का आंकड़ा नहीं है।

    बीजेपी और अकाली दल पर रहेंगी निगाहें

    भाजपा और अकाली दल के समर्थन के इसके लिए बहुत मायने रखते हैं। उनकी मेयर चुनाव को लेकर रणनीति पर सबकी निगाहें टिकी हुई है। ऐसे में सरकार की ओर से मेयर के चुनाव की घोषणा के बाद से ही शहर का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। शाम चार बजे होने वाले शपथ ग्रहण के बाद मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना है।

    कांग्रेस ने लगाया धक्काशाही का आरोप

    कांग्रेस ने सत्ताधारियों पर धक्काशाही करने के आरोप लगाते हुए पूरी सरगर्मी से डटी हुई है और अपने सभी पार्षदों को सेंधमारी से बचाने के लिए होटलों में रखा हुआ है। आप की लीडरशिप भी दोहपर तक गुरुनगरी पहुंच जाएगी।

    जबकि कांग्रेस के तमाम बड़े नेता अपना मेयर बनाने के लिए डटे हुए है। दोपहर तक जोड़ तोड़ की राजनीति की पूरी संभावना बनी हुई है। यही वजह है कि दोनों ही दलों के वरिष्ठ नेता पूरे मामले पर खुद नजर बनाए हुए है।

    यह भी पढ़ें- ऑब्जर्वर की निगरानी में होगा चंडीगढ़ मेयर का चुनाव, वीडियोग्राफी कराने का भी निर्देश; SC का बड़ा फैसला

    फगवाड़ा में बीजेपी को बड़ा झटका

    नगर निगम फगवाड़ा के मेयर पद, सीनियर डिप्टी मेयर व डिप्टी मेयर पद हासिल करने को लेकर कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के बीच चल रही सियासी खींचतान के मध्य भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश के करीबी वार्ड नंबर 48 से भाजपा पार्षद परमजीत सिंह खुराना ने आम आदमी पार्टी का झाड़ू थाम लिया है।

    परमजीत सिंह खुराना को लोकसभा हलका होशियारपुर से आप पार्टी के सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल,जालंधर से विधायक रमन अरोड़ा व आम आदमी पार्टी पंजाब के प्रवक्ता हरजी मान ने आम आदमी पार्टी में शामिल कर उनका स्वागत किया।

    यह भी पढ़ें- भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर अमृतसर में तनाव, सड़कों पर उतरे लोग; भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात