अमृतसर पारिवारिक कलह से तंग आकर व्यक्ति ने की आत्महत्या, मरने से पहले ऑडियो में बयां किया दर्द
अमृतसर में थाना कंटोनमेंट के अधीन आते रणजीतपुरा के पास एक 54 वर्षीय व्यक्ति बिक्रमजीत सिंह बिल्लू ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले बिल्लू ने दोस्तों और रिश्तेदारों को एक ऑडियो संदेश भेजा जिसमें उसने अपने भाई-भाभी और उनके बेटों द्वारा प्रताड़ित किए जाने की बात कही। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संवाद सहयोगी, अमृतसर। थाना कंटोनमेंट के तहत आते रणजीतपुरा नजदीक गंगा बिल्डिंग में एक 54 वर्षीय व्यक्ति ने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बिक्रमजीत सिंह बिल्लू ने मरने से पहले दोस्तों तथा रिश्तेदारों को अपने भाई-भाभी तथा उनके बेटों से परेशान करने की ऑडियो भी भेजी थी। मृतक की पहचान बिक्रमजीत सिंह बिल्लू (54) के रूप में हुई है।
फिलहाल थाना कंटोनमेंट की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर मौजूद बिल्लू के दोस्त ने बताया कि वीरवार रात बिल्लू ने उसे तथा रिश्तेदारों को अपने भाई भाभी तथा भतीजों से प्रताड़ित करने का आडियो भेजा था। इसमें उसने कहा है कि उसका भाई उसकी दुकान पर कब्जा करके बैठा है, जिसे लेकर विवाद चल रहा था।
ऑडियो में कहा कि भाई-भाभी तथा भतीजे उसे प्रताड़ित करते हैं, इस कारण वह आत्महत्या कर रहा है। दोस्त ने बताया कि ऑडियो सुनने के बाद जब बिल्लू को बार बार फोन किया तो उसने नहीं उठाया। उसने तुरंत बिल्लू की बेटी को फोन करके जानकारी दी।
कुछ वर्ष पहले बिल्लू की पत्नी की मौत हो गई थी, बेटी ससुराल तथा बेटा विदेश में होने से वह घर में अकेला रहता था। थाना प्रभारी जतिंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर एक बजे जब कामवाली बिल्लू के घर पहुंची तो उसने बिल्लू का शव पंखे से लटकता देख शोर मचाया तथा पुलिस को सूचित किया। वह मौके पर पहुंचे तथा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। शव के पास से मृतक का मोबाइल मिला है, जिसे कब्जे में ले लिया है। मृतक की बेटी के बयान दर्ज करने के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।