Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर से लंदन जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना, टॉयलेट से मिली पर्ची; विमान और एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 05:23 PM (IST)

    पंजाब के अमृतसर से लंदन जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में सोमवार को बम होने की सूचना मिली। विमान के टेक-ऑफ से पहले चेकिंग की जा रही थी और उसी दौरान शौचालय से एक पर्ची मिली जिस पर बम लिखा हुआ था। इस पर्ची के मिलते ही विमान और एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। अथॉरिटी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और सीआईएसएफ को दी।

    Hero Image
    अमृतसर से लंदन जाने वाली फ्लाइट में बम की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। (फाइल फोटो)

    अमृतसर, जागरण संवाददाता। Amritsar Flight Bomb Threat श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सोमवार की दोपहर लंदन के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के शौचालय में बम की पर्ची मिलने पर हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आनन-फानन में सीआईएसएफ और पुलिस के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। सुरक्षाकर्मियों ने घंटों तक विमान और एयरपोर्ट के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट ने सोमवार की दोपहर को लंदन के लिए उड़ान भरनी थी। विमान के टेक-ऑफ करने से पहले चेकिंग की गई तो इसके एक शौचालय के अंदर अंग्रेजी में लिखी एक पर्ची मिली। पर्ची पर 'बम' लिखा हुआ था। बम शब्द लिखी पर्ची मिलने की सूचना पर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और कुछ समय के लिए यात्रियों के विमान की तरफ जाने की कार्रवाई को रोक दिया गया।

    CISF ने शुरू की जांच

    सीआईएसएफ के कमांडो और बम स्क्वायड ने विमान को चारों तरफ से घेर लिया और चेकिंग शुरू कर दी। एंटी बम स्क्वायड ने विमान के हर हिस्से की जांच की, लेकिन उन्हें विमान के अंदर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद, सीआईएसएफ के कमांडो ने एयरपोर्ट के अंदर भी सर्च अभियान चलाया।

    बता दें कि बम की सूचना मिलने पर लंदन जाने वाले विमान की दो बार जांच की गई। समाचार लिखे जाने तक विमान एयरपोर्ट के रनवे पर ही खड़ा है और लंदन जाने वाले यात्री उसमें सवार हो रहे हैं। जिसे कुछ देर बाद यहां से रवाना कर दिया जाएगा।