Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab Weather Update: अमृतसर में सीजन की सबसे ज्यादा बारिश, पानी में डूबती दिखीं सड़कें; आज कैसा रहेगा मौसम

    Updated: Tue, 08 Jul 2025 08:30 AM (IST)

    अमृतसर में सोमवार को इस मौसम की सबसे अधिक 59.2 एमएम बारिश हुई जिससे शहर में जलभराव हो गया। हेरिटेज स्ट्रीट लगातार दूसरे दिन पानी में डूबी रही। मदन मोहन मालवीय रोड लॉरेंस रोड माल रोड मजीठा रोड समेत कई इलाकों में भारी जलभराव हुआ जिससे यातायात बाधित हुआ। शहर का सेनेटरी सीवर सिस्टम बारिश के आगे बेबस दिखा जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

    Hero Image
    अमृतसर में सीजन की सबसे ज्यादा बारिश, पानी में डूबती दिखीं सड़कें (File Photo)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। सोमवार को इस सीजन की सबसे ज्यादा 59.2 एमएम वर्षा होने से शहर में हर तरफ पानी-पानी दिखाई दिया। इसमें हेरिटेज स्ट्रीट दूसरे दिन भी पानी में डूबी रही।

    इसके अलावा मदन मोहन मालवीय रोड, लॉरेंस रोड, माल रोड, मजीठा रोड, बटाला रोड, बसंत एवेन्यू, पंज पीर, गोल्डन गेट के पास, खालसा कालेज से लेकर नारायणगढ़ तक सर्विस लेन सहित अन्य स्थानों पर भारी जलभराव रहा। सोमवार को अब तक सबसे ज्यादा वर्षा हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले रविवार को 26.8 एमएम वर्षा हुई थी। वहीं, 22 जून को 39.2 एमएम और 26 जून को रात और दिन में मिलाकर 51.6 एमएम वर्षा हुई थी। सोमवार को हुई तेज वर्षा के कारण शहर में बिछा हुआ सेनेटरी सीवर जवाब दे गया।

    इसमें शहर की सड़कों पर काफी जलभराव होने के कारण आवाजाही बुरी तरह से प्रभावित हुई। हेरिटेज स्ट्रीट, गोल्डन एवेन्यू, टेलर रोड, कोर्ट रोड, हाल बाजार में वर्षा के पानी में तो वाहन चालकों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।

    13 जुलाई तक बादल छाए रहेंगे

    हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से 13 जुलाई तक बादल छाए रहने, थंडर शावर के साथ वर्षा होने को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। जिसके मद्देनजर ही प्रशासन की तरफ से भी नदी नालों के पास जाने व उनमें नहाने को लेकर पूर्ण रूप से पाबंधी लगा दी है।

    ताकि किसी प्रकार की कोई भी अनहोनी घटना घटित न हो। दूसरी तरफ तापमान की बात करें तो 24 घंटों के भीतर दिन के अधिकतम तापमान में तो कुछ खास अंतर नहीं दिखा, मगर रात के तापमान में 1.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ौतरी जरूर दर्ज की गई है।

    मौसम विशेषज्ञ डॉ. दलजीत सिंह का कहना है कि आने वाले दिनों में भी वर्षा होगी। जिस वजह से अगले सप्ताह तक तापमान में इसी तरह के हालात बने रहने की वजह से उतार चढ़ाव भी देखा जा सकेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner