Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी मामले में बड़ा खुलासा, केरल के पूर्व CM के नाम पर बनी थी फेक मेल आईडी

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 01:17 PM (IST)

    अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी देने वालों ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री पिनायारी विजयन के नाम का इस्तेमाल करके फर्जी ईमेल आईडी बनाई थी। ईमेल में हरिमंदिर साहिब में आरडीएक्स भेजे जाने की बात कही गई थी। बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली लेकिन कुछ नहीं मिला।

    Hero Image
    गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी मामले में बड़ा खुलासा,

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। Golden Temple Death Threat: श्री हरिमंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपितों ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री पिनायारी विजयन का फेक एड्रेस से बनाई गई थी। जांच में सामने आया कि कल का ई-मेल पिनायरी विजयन से भेजा गया था। चार आरडीएक्स श्री हरिमंदिर साहिब में भेजे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-मेल में लिखा है कि चार आरडीएक्स और आईईडी का पता लगाया जा सके। हालांकि, बम निरोधक दस्ते पहुंचे और तलाशी ली गई, लेकिन विस्फोटक का कहीं पता नहीं लगा। मेल मे यह भी लिखा है कि चार आईईडी ज्यादा गर्म या ऑक्सीकृत हो गए तो अपने आप में विस्फोट कर सकते है। कृपया पवित्र मंदिर परिसर की दोबारा जांच करे। मंदिर की पाइपों को एक्सरे स्केनर से जांचे।

    धमकी के बाद की गई चेकिंग

    उल्लेखनीय है कि लगातार पांच ई-मेल से धमकियां मिलने के बाद पुलिस प्रशासन, बीएसएफ व टास्क फोर्स ने सुरक्षा का जिम्मा संभालते हुए कई जगह पर चेकिंग की।

    ई-मेल भेजने वाले ने बुधवार को इसकी सीसी श्री हरिमंदिर साहिब के साथ साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद गुरजीत सिंह औजला को भी की। उधर, पुलिस कमिश्नर ने बताया कि ई मेल भेजने वाले तमिलनाडु से जुड़े है।

    दावा किया जा रहा है कि जल्द उनकी पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सोमवार से लगातार पांच बार श्री हरिमंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है।

    comedy show banner
    comedy show banner