Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में माल मंडी हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल छीनकर पुलिस पर ही चला दी गोली

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 01:32 PM (IST)

    अमृतसर में माल मंडी में हुए गैंगवार में 14 गोलियां मारकर युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने बटाला की दाना मंडी से गिरफ्तार किया है। आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद करते समय एक आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी जिसमें वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तीन पिस्तौल और चार कारतूस भी बरामद किए हैं।

    Hero Image
    माल मंडी हत्याकांड के एक आरोपी ने पिस्तौल छीनकर पुलिस पर ही चला दी गोली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। माल मंडी स्थित पुलिस के इंटेलिजेंस कार्यालय के बाहर गैंगवार में 14 गोलियां मारकर युवक की हत्या करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने बटाला की दाना मंडी से गिरफ्तार कर लिया है। वारदात के बाद छिपाए पिस्तौल बरामद करते समय सुधांशु शर्मा उर्फ बामण ने हेड कांस्टेबल गुरइकबाल सिंह की पिस्तौल छीनकर गोली चला दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान इंस्पेक्टर हरप्रकाश सिंह ने आत्मरक्षा में गोली चलाई जो सुधांशु की टांग पर लगी और वह घायल हो गया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर वल्ला इलाके से तीन पिस्तौल और चार कारतूस बरामद कर लिए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

    पुलिस कमिश्नर ने बताया कि रंजिश को लेकर हुई वारदात में बुधवार रात माल मंडी में गोलियां चलाकर सुल्तानविंड रोड निवासी निमिश सरीन की हत्या कर दी थी। उसके साथ कार में सवार हरप्रीत सिंह उर्फ गंजा गोलियां लगने से जख्मी हो गया था। जांच में सामने आया कि उक्त वारदात को नेहरू कालोनी निवासी 19 वर्षीय रजत बब्बर, कंबो निवासी 19 वर्षीय आदित्य कुमार और मजीठा रोड निवासी सुधांशु शर्मा उर्फ बामण ने अंजाम दिया है।

    जांच में पता चला कि वारदात के बाद सभी तीनों आरोपित बटाला की दाना मंडी में छिपे हैं। पुलिस ने बटाला पुलिस के सहयोग से तीनों को काबू कर लिया। गंजा और निमिश पर हमले के बाद गैंग्सटर भगवानपुरिया की टीम ने इसकी जिम्मेदारी ली है।