अमृतसर में पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ कुख्यात गैंगस्टर, पैर में लगी गोली; अस्पताल में चला इलाज
अमृतसर के मक़बूलपुरा इलाक़े में पुलिस और एक गैंगस्टर के बीच पिस्तौल बरामदगी के दौरान हाथापाई हो गई। इस दौरान गोली लगने से रवि नामक एक बदमाश घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रवि और जोबन नाम के दो आरोपियों को भी गिरफ़्तार किया है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। मकबूलपुरा इलाके में पिस्तौल बरामदगी के दौरान पुलिस और गैंगस्टर के बीच बुधवार की सुबह हुई हाथापाई में गोली चलने से रवि नाम का बदमाश जख्मी हो गया। उसके पैर पर गोली लगी है और पुलिस ने उसे अस्पताल में दाखिल करवाया है।
सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि इस मामले में तरनतारन जिले के नानकसर मोहल्ला निवासी रवि और जोबन को गिरफ्तार किया गया है।
सीपी ने बताया कि उक्त दोनों आरोपितों ने कुछ दिन पहले बी डिविजन थाने के अधीन पड़ते सुल्तानविंड इलाके में स्थित एक कारोबारी के घर पर फायरिंग की थी। पीड़ित की तरफ से डरते हुए पुलिस को किसी तरह की शिकायत नहीं की गई थी। लेकिन पड़ोस के लोगों ने उस बाबत पुलिस को इत्लाह दी थी। जब पुलिस ने जांच की तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान रवि ने पुलिस को बताया कि उसने वारदात में इस्तेमाल की गई तीस बोर की पिस्तौल मकबूलपुरा स्थित एक सुनसान इलाके में छिपाकर रखी है। इसके बाद पुलिस रवि को बुधवार की सुबह हिरासत में लेकर पिस्तौल बरामद करने उसके बताए ठिकाने पर पहुंच गई। रवि को पिस्तौल निकालने के लिए छोड़ा गया।
पिस्तौल जैसे ही उसके हाथ में आई तो आरोपित ने पुलिस पर फायर करने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया और हाथापाई के दौरान गोली चलने से रवि जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
सीपी ने बताया कि मामले में रवि और जोबन के एक अन्य साथी की भी तलाश है। आरोपितों ने गोलियां चलाने के बाद जहाजगढ़ इलाके में पहुंच कर कपड़े बदले और फिर बाइक पर सवार होकर तरनतारन फरार हो गए थे।
सीपी ने बताया कि रवि(25) पांचवीं तक पढ़ाई पढ़ चुका है और वेल्डिंग का काम करता है। जबकि जोबन (24) बारहवीं की पढ़ाई कर एक मीट वाली दुकान पर नौकरी करता है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वह विदेश बैठे कुख्यात गैंगस्टर प्रभ दासूवाल के कहने पर गोलियां चलाकर रंगदारी वसूल रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।