Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar Encounter: पार्षद हरजिंदर सिंह हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह पकड़ा गया, पैर में लगी गोली

    अमृतसर में पार्षद हरजिंदर सिंह उर्फ बामन की हत्या के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और जोबन को गिरफ्तार किया। गुरप्रीत सिंह ने भागते हुए पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। जांच में पता चला कि हरजिंदर सिंह बामन की हत्या गुरप्रीत सिंह ने ही की थी।

    By Digital Desk Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 26 May 2025 10:34 AM (IST)
    Hero Image
    गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह का पुलिस ने किया एनकाउंटर।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। पार्षद हरजिंदर सिंह उर्फ बामन की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरप्रीत सिंह नाम के गैंगस्टर का एनकाउंटर कर दिया है। सोमवार की सुबह अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस की टीम ने मामले में नामजद दो आरोपितों गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और जोबन को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच गुरप्रीत सिंह ने भागते हुए पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से गुरप्रीत सिंह जख्मी हो गया।

    जानकारी के अनुसार गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह की टांग में गोली लगी है। जांच में सामने आया है कि गुरप्रीत सिंह ने ही पार्षद हरजिंदर सिंह बामन पर गोलियां चलाकर उसकी हत्या की है। सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर इस बारे में कुछ देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।