Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar Flood: फंसे लोगों को बचाने के लिए DC ने संभाला मोर्चा, प्रभावित लोगों को पहुंचा रहे राशन

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 12:06 PM (IST)

    अमृतसर में डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने रमदास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सुबह 630 बजे से राहत कार्य शुरू कर दिया। उनकी टीम में एडीसी रोहित गुप्ता और एसडीएम गुरसिमरन सिंह ढिल्लों समेत कई अधिकारी शामिल हैं। टीमों ने फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

    Hero Image
    Amritsar Flood: फंसे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी। फोटो जागऱण

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। डिप्टी कमिश्नर (डीसी) साक्षी साहनी आज सुबह 6:30 से रमदास के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर राहत कार्य तेजी से करवा रही हैं।

    उनकी टीम में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (एडीसी) रोहित गुप्ता, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अमृतसर एक गुरसिमरन सिंह ढिल्लों, एसडीएम अजनाला रविंदर सिंह अरोड़ा, एसपीएएस वारियर व गजलप्रीत कौर, सिविल सर्जन डॉ. किरणदीप कौर, डीएफसी अमनप्रीत सिंह आदि अधिकारी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज जहां टीमों ने फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान शुरू कर दिया है, तो वहीं घरों में रहने वाले लोग जो भी पानी से घिरे होने के बावजूद बाहर नहीं आना चाहते हैं यानी कि अपने घरों को छोड़ना नहीं चाहते हैं, उन्हें रेड क्रॉस अमृतसर द्वारा पीने का पानी और सूखा राशन भेजा जा रहा है।