Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में रंगदारी मांगने वाले बदमाश का एनकाउंटर, हथियार रिकवरी के समय पुलिस का छीना पिस्टल

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 02:29 PM (IST)

    अमृतसर के थाना सदर क्षेत्र में पुलिस और रंगदारी मांगने वाले बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने फिरौती मांगने के आरोप में तीन युवकों को पकड़ा था, जिनमे ...और पढ़ें

    Hero Image

    अमृतसर में हुए एनकाउंटर के बाद सबूत इकट्‌ठे करते हुए पुलिस टीम।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। 

    अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट के तहत थाना सदर क्षेत्र में बुधवार को पुलिस और रंगदारी मांगने वाले एक बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। ये घटना तब घटी, जब पकड़े गए गैंग के तीन सदस्यों में से एक को पुलिस पकड़ घटनास्थल पर लेकर आई थी। दरअसल, अमृतसर में फिरौती मांगने वाले एक सक्रिय गैंग पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को काबू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान किरणदीप, मनदीप और निर्मलजोत के तौर पर हुई है। पुलिस ने वेरका बायपास इलाके में हथियार की बरामदगी के लिए ले जाए गए एक आरोपी निर्मलजोत का पुलिस के साथ एनकाउंटर हो गया, जिसमें वह घायल हो गया।

    घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

    पिस्टल छीनी, किया फायर

    पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जांच के दौरान निर्मलजोत से पिस्तौल की बरामदगी की जानी थी, जिसके लिए उसे वेरका बायपास लेकर जाया गया। इसी दौरान आरोपी ने एक पुलिस मुलाजिम का हथियार छीनने की कोशिश की और पुलिस पर फायर करने का प्रयास किया।

    हालात को देखते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से निर्मलजोत घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

    दुकानदार से मांग रहे थे फिरौती

    पुलिस जांच में सामने आया है कि ये तीनों युवक एक दुकानदार से फिरौती की मांग कर रहे थे। पीड़ित दुकानदार द्वारा इसकी शिकायत पुलिस को दी गई थी। आरोप है कि फिरौती न मिलने पर बदमाशों ने दुकानदार को डराने के लिए फायरिंग भी की थी।

    शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

    गैंगस्टर धोधी दे रहा युवाओं का लालच

    पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह के पीछे हरविंदर धोधी नामक व्यक्ति की भूमिका है। वहीं इस घटना का मुख्य आरोपी भी है। पुलिस के अनुसार हरविंदर धोधी ने इन युवकों को लालच देकर अपने जाल में फंसाया और इन्हें हथियार उपलब्ध कराए।

    बुधवार रूरल पुलिस ने भी किया था एनकाउंटर

    अमृतसर जिले में फिरौती मांगने वालों के  खिलाफ यह दूसरी कार्रवाई है। बीते सोमवार अमृतसर रूरल पुलिस की तरफ से दो रंगदारी मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। पुलिस व बदमाशों की फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हुए थे और उन्हें पकड़ लिया गया था।