Punjab Encounter: अमृतसर में पुलिस मुठभेड़ में वॉन्टेड बदमाश घायल, स्नैचिंग और फिरौती के मामलों में था शामिल
अमृतसर में कंपनी बाग के पास पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। गश्त के दौरान पुलिस ने हरप्रीत सिंह नामक एक संदिग्ध को देखा जो स्नैचिंग और फिरौती जैसे मामलों में वांछित था। गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। कंपनी बाग के पास पुलिस और एक वांटेड बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। घटना को लेकर पुलिसकर्मियों ने बताया कि सुबह के समय जब वह गश्त पर थे, उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति कंपनी बाग के पास देखा गया।
जांच में स्पष्ट हुआ कि यह बदमाश स्नैचिंग और फिरौती जैसे आपराधिक कृत्यों में शामिल था तथा कई मामले में वांछित था।
जब पुलिस ने उसे घेरकर गिरफ्तारी की कोशिश की, उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई। आरोपी टांग में गोली लगकर घायल हो गया।
घायल अवस्था में आरोपी को तुरंत स्थानीय पुलिस और कॉम्बिंग टीम ने गुरु नानक देव अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज जारी है, और पुलिस के अनुसार गोली पैर में लगी थी, जिससे वह फिलहाल स्थिर स्थिति में है ।
कंपनी बाग के सामने, बच्चा वार्ड को तुरंत ही सील कर दिया गया, ताकि कोई अन्य संदिग्ध गतिविधि तुरंत रोकी जा सके। आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। वह विभिन्न आपराधिक मामलों में लिप्त रहा है, जिनमें स्नैचिंग और फिरौती-मांग जैसी गंभीर वारदातें शामिल हैं ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।