अमृतसर में दो बदमाशों का एनकाउंटर, पुलिस को देख फायरिंग की, विदेश से चल रहा फिरौती गैंग
अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। घायल बदमाशों की पहचान गुरपिंदर सि ...और पढ़ें

एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया बदमाश व क्राइम स्पॉट पर पहुंचे डीआईजी
जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच सोमवार को मुठभेड़ की घटना सामने आई है। अमृतसर के गांव चाहड़पुर के पास पुलिस ने दो बदमाशों को घेर लिया, जिसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग हुई।
इस एनकाउंटर में दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायल बदमाशों की पहचान गुरपिंदर सिंह और वंशप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
डीआईजी बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि यह कार्रवाई बीते दिनों गिरफ्तार किए गए दिलराज नामक आरोपी से मिली अहम सूचना के आधार पर की गई। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ समय से रमदास और झंडेर इलाके में फिरौती और लूट की कई वारदातें सामने आई थीं। जिसके बाद दिलराज को पकड़ा गया था।
दिलराज की सूचना पर हुई कार्रवाई
एनकाउंटर किए गए आरोपियों ने रमदास स्थित एक फार्म हाउस, झंडेर इलाके में एक आरएमपी डॉक्टर, पेट्रोल पंप और कपड़ों की दुकान को निशाना बनाया गया था। आरोपियों ने करीब 50 हजार रुपये की नकदी लूटी थी और दो मोबाइल फोन भी छीने थे। इन मामलों में ही पुलिस ने दिलराज नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ के दौरान दिलराज ने पुलिस को बताया कि उसका गिरोह एक बार फिर फिरौती के इरादे से फायरिंग करने जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की योजना बनाई और गांव चाहड़पुर के पास नाका लगाया।
कार रोकी तो फायरिंग शुरू की
पुलिस के अनुसार, जब एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया तो आरोपियों ने कार को सड़क से नीचे उतार दिया। इस दौरान कार फंस गई, जिसके बाद बदमाशों ने भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों को गोली मारकर काबू कर लिया। मौके से पुलिस ने पांच खाली खोल बरामद किए हैं। इसके अलावा एक 9 एमएम पिस्टल और एक 20 बोर की विदेशी पिस्टल भी बरामद की गई है।
विदेश में बैठा एमपी है मास्टरमाइंड
जांच में सामने आया है कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड इंग्लैंड में बैठा मनिंदरपाल उर्फ एमपी है। पुलिस के मुताबिक, वह वर्ष 2023 में एक हत्या के मामले में गिरफ्तार हुआ था और 2024 में जमानत पर बाहर आने के बाद विदेश फरार हो गया। इंग्लैंड में बैठकर वह अपने साथी गुरपिंदर के साथ मिलकर पंजाब में फिरौती की साजिशें रच रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने केशव बटाला के नाम से फर्जी पहचान बनाकर अजनाला क्षेत्र में फिरौती की घटनाओं को अंजाम देना शुरू किया था। पकड़ा गया गुरपिंदर भी कुछ समय पहले ही दुबई से भारत लौटा था और यहां आकर उसने अपना गैंग खड़ा किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।