Amritsar Crime: भंगु अस्पताल के डॉक्टर को दिनदहाड़े गोली मारकर किया घायल, आरोपी फरार
अमृतसर के रमदास क्षेत्र में भंगु अस्पताल के डॉक्टर कुलविंदर सिंह को शुक्रवार दोपहर दो बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया। तीन बाइक सवार हमलावर अस्पताल में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। डॉक्टर को पेट और बाजू में गोलियां लगी हैं और उनकी हालत गंभीर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर (देहात) पुलिस के रमदास क्षेत्र के सुधार गांव स्थित भंगु अस्पताल के डॉक्टर कुलविंदर सिंह को दो बदमाशों ने शुक्रवार की दोपहर गोलियां मारकर जख्मी कर दिया। तीन आरोपित बाइक पर सवार होकर अस्पताल पहुंचे थे।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में कैद है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। डॉक्टर की हालत गंभीर है। पता चला है कि डॉक्टर कुलविंदर के दो गोलियां पेट और एक गोली बाजू में लगी है। सब इंस्पेक्टर आज्ञा पाल सिंह ने बताया कि आरोपितों का पता लगाया जा रहा है।
डॉक्टर कुलविंदर को पिछले कई दिनों से गैंगस्टर करोड़ों रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। इसे लेकर पुलिस ने दो एफआईआर भी दर्ज की थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलविंदर को एक सुरक्षाकर्मी भी दिया गया था। लेकिन घटना के दौरान पुलिस कर्मी छुट्टी पर था।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लगभग डेढ़ बजे बाइक पर सवार तीन लोग अस्पताल के बाहर पहुंचे थे। एक युवक बाइक पर अस्पताल के बाहर पार्किंग में ही रुका रहा और दो युवक भीतर प्रवेश कर गए। वहां स्टाफ को इस तरह प्रतीक हुआ कि आरोपित मरीज बनकर वहां पहुंचे हैं।
इस बीच डॉ. कुलविंदर भी बाहर आ रहे थे। बदमाशों ने उन्हें देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी। दो गोलियां उनके पेट और एक गोली उनकी बाजू पर लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। खून से लथपथ डाक्टर को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि विगत में दर्ज की गई दो एफआइआर में नामजद चार आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में भी आरोपितों की पहचान की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।