Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में DGP शशि प्रभात द्विवेदी की अगुवाई में चलाया गया सर्च अभियान, संदिग्ध लोगों के घरों में ली तलाशी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:04 PM (IST)

    डीजीपी शशि प्रभात द्विवेदी के नेतृत्व में अमृतसर के 88 फुट रोड पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर समेत कई अधिकारियों ने संदिग्ध घरों में तलाशी ली और वाहन चालकों के दस्तावेज़ जांचे। डीजीपी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। उन्होंने जनता से नशा तस्करों और अपराधियों की सूचना पुलिस को देने की अपील की।

    Hero Image
    तलाशी अभियान के दौरान लोगों से बात करते पुलिसकर्मी

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। डीजीपी शशि प्रभात द्विवेदी की अगुवाई में 88 फुट रोड पर सर्च अभियान चलाया गया गया l इस मौके पर डीजीपी शशि प्रभात द्विवेदी, पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर सहित डेट दर्जन के करीब अधिकारियों ने संदिग्ध लगने वाले लोगों के घरों में घुसकर तलाशी ली l

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई वाहन चालकों को रोक-रोककर उनके दस्तावेज भी चेक किए गएl अधिकारियों में उक्त कॉलोनी में रहने वाले बच्चों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई भी की l डीजीपी ने लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया और अपने अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी l

    शशि प्रभात द्विवेदी ने बताया कि जनता के बगैर नशे के खिलाफ युद्ध में सफलता हासिल नहीं की जा सकती उन्होंने लोगों से अपील की है कि इलाके में रहने वाले नशा तस्करों और अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे लोगों की जानकारी पास के पुलिस थाने या पुलिस चौकी में जाकर दें। इस तरह की जानकारी देने वालों का नाम और पता गोपनीय रखा जाएगाl