Amritsar Crime: तस्करों ने की एसटीएफ टीम पर फायरिंग, किलो भर हीरोइन व पिस्तौल के साथ एक काबू
अमृतसर भारत-पाक सीमा पर स्थित अजनाला इलाके में छापामारी को गई एसटीएफ (STF) की टीम पर हेरोइन तस्करों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। दरअसल घटना सोमवार दोपहर की है जब तस्करों की तरफ से किए गए 7 राउंड फायर के बदले में पुलिस की टीम ने 5 फायर किए।

अमृतसर, जागरण संवाददाता : अमृतसर भारत-पाक सीमा पर स्थित अजनाला इलाके में छापामारी को गई एसटीएफ (STF) की टीम पर हेरोइन तस्करों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। दरअसल, घटना सोमवार दोपहर की है, जब तस्करों की तरफ से किए गए 7 राउंड फायर के बदले में पुलिस की टीम ने 5 फायर किए, जो आरोपितों की कार के टायर में जा लगे और कार पंक्चर हो गई।
पुलिस ने अजनाला के खानपुर निवासी सोनू मसीह को गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 1 किलो हेरोइन पिस्तौल और कार बरामद की गई है। जबकि कार सवार दो अन्य तस्कर पुलिस पार्टी को गच्चा देकर फरार हो गए। पुलिस आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास हेरोइन तस्करी और गोलियां चलाने के आरोप में केस दर्ज कर रही है।
लोक भलाई पार्टी के प्रधान ने कहा: ट्रवेल एजेंट कर रहे पंजाबियों के साथ ठगी
पंजाब में लोक भलाई पार्टी के प्रधान बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा है कि कनाडा सरकार द्वारा निकाली गई लाखों भर्तियों की आड़ में पंजाब के तमाम ठग ट्रैवल एजेंट भोले-भाले पंजाबियों से करोड़ों रुपए वसूल लेंगे। उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की है कि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर पंजाब से लगातार हो रहे पलायन को रोका जाए और लोगों के साथ ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। रामूवालिया ने कहा कि जालंधर प्रशासन ने हाल ही में 495 ट्रैवल एजेंटों व इमीग्रेशन का काम करने वालों के खिलाफ उनके लाइसेंस रद्द करके कार्रवाई की है इसी प्रकार पूरे पंजाब में अभियान चलाया जाना चाहिए।
उन्होंने इस मामले को लेकर धार्मिक स्थलों व पंचायतों को भी जिम्मेदार ठहराया और कहा कि धार्मिक स्थलों और पंचायतों को इस मामले को लेकर जागरूकता फैलानी चाहिए और ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ लामबंद होना चाहिए। बंदी सिखों की रिहाई के मामले को लेकर उन्होंने कहा की पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल नहीं चाहते थे कि बंदी सिखों की रिहाई हो यही वजह रही कि अभी तक यह मामला लटका हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।