Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस का बड़ा एक्शन.... अमृतसर में अवैध हथियार समेत तस्कर गिरफ्तार, 10 पिस्तौल बरामद

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 09:36 AM (IST)

    अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल के संचालक हरजिंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। उससे .30 बोर की 10 पिस्तौलें बरामद हुई हैं। वह पहले भी एनडीपीएस एक्ट में शामिल था और जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। पूछताछ में पता चला कि तस्कर हथियारों की खेप भेजने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा था।

    Hero Image
    अमृतसर में अवैध हथियार समेत तस्कर गिरफ्तार (File Photo)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। काउंटर इंटेलिजेंस (सीआइ) अमृतसर ने पाकिस्तान से गैर कानूनी हथियारों की तस्करी करने वाले माड्यूल के संचालक को गिरफ्तार किया है।

    आरोपित से .30 बोर की 10 आधुनिक पिस्तौल और मैगजीन बरामद हुए हैं। आरोपित की पहचान हरजिंदर सिंह निवासी गांव डल्ल, तरनतारन के तौर पर हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट से संबंधित पहले भी दो मामले दर्ज हैं और हाल ही में वह जेल से जमानत पर रिहा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआइ अमृतसर ने 15 दिन पहले सरहद पार से नशीले पदार्थों और गैर-कानूनी हथियारों की तस्करी करने वाले तीन आरोपितों सरबजीत सिंह, कुलविंदर सिंह दोनों निवासी फिरोजपुर और अशमनदीप सिंह निवासी तरनतारन को आठ आधुनिक हथियारों, एक किलो हेरोइन और 2.9 लाख ड्रग मनी बरामद सहित गिरफ्तार किया था।

    ड्रोन का किया जा रहा इस्तेमाल

    उनसे पूछताछ के बाद मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि तस्कर सरहद पार से हथियारों की खेप भेजने के लिए ड्रोन का प्रयोग कर रहा है, के साथ मिलकर काम कर रहा था।

    आरोपित राज्य में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के इरादे से राज्यभर के अपराधियों और गैंगस्टरों को हथियार सप्लाई कर रहा था।

    डीजीपी ने कहा कि सीआइ अमृतसर की टीमों ने सूचना के आधार पर हरजिंदर सिंह को अमृतसर-झब्बाल रोड पर बोहड़ू पुल के नजदीक उस समय रोका, जब वह किसी पार्टी को खेप डिलीवर करने जा रहा था और उसके कब्जे से गैरकानूनी हथियार बरामद किए। इस संबंध में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

    113 तस्कर गिरफ्तार, 1.5 किलो हेरोइन बरामद की

    युद्ध, नशे के विरुद्ध मुहिम के 138वें दिन पंजाब पुलिस ने 113 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनसे 1.5 किलो हेरोइन, पांच किलो अफीम और 31,237 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की हैं। 138 दिन में गिरफ्तार तस्करों की कुल संख्या 22,377 हो गई है।

    राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में अभियान को एक ही समय चलाया गया। स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 93 गजेटेड अधिकारियों की निगरानी में 1,300 से अधिक पुलिस कर्मयों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 433 स्थानों पर छापामारी की, जिसके चलते 81 एफआइआर दर्ज की गई। पुलिस ने 483 संदिग्ध लोगों की जांच की।