Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर में दिनदहाड़े एडवोकेट को गोलियों से भूना, बाइक सवार बदमाश हमला करके भागे

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 01:01 PM (IST)

    अमृतसर में सोमवार को तीन बाइक सवार युवकों ने कचहरी में प्रैक्टिस कर रहे एडवोकेट लखविंदर सिंह को गोली मार दी। घटना जंडियाला गुरु के पास हुई जब लखविंदर सिंह अपनी कार से कचहरी जा रहे थे। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के अनुसार लखविंदर को चार गोलियां लगी हैं।

    Hero Image
    जंडियाला गुरु के पास एडवोकेट को मारी गोलियां।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में सोमवार को तीन बाइक पर सवार युवकों ने कचहरी में प्रैक्टिस कर रहे एडवोकेट लखविंदर सिंह को गोलियां मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना सोमवार की सुबह जंडियाला गुरु के पास हुई। लखविंदर सिंह अपनी कार पर सवार होकर कचहरी की तरफ जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित अपनी अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया है कि लखविंदर को चार गोलियां लगी है।

    आरोपितों की तरफ से कुल पांच फायर किए गए थे। एसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

    पुलिस को आशंका है कि आपसी लेनदेन का विवाद हो सकता है, जबकि कुछ लोग इसे गैंगस्टर की घटना भी बता रहे हैं। लखविंदर सिंह पिछले कई सालों से कचहरी में आपराधिक मामलों की प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनका आवास जंडियाला में है। सोमवार की सुबह वह अपनी कार में सवार होकर कचहरी जा रहे थे कि रास्ते में तीन बाइक सवार युवकों ने गोलियां चलाकर उन्हें जख्मी कर दिया।