अमृतसर में दिनदहाड़े एडवोकेट को गोलियों से भूना, बाइक सवार बदमाश हमला करके भागे
अमृतसर में सोमवार को तीन बाइक सवार युवकों ने कचहरी में प्रैक्टिस कर रहे एडवोकेट लखविंदर सिंह को गोली मार दी। घटना जंडियाला गुरु के पास हुई जब लखविंदर सिंह अपनी कार से कचहरी जा रहे थे। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के अनुसार लखविंदर को चार गोलियां लगी हैं।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में सोमवार को तीन बाइक पर सवार युवकों ने कचहरी में प्रैक्टिस कर रहे एडवोकेट लखविंदर सिंह को गोलियां मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। घटना सोमवार की सुबह जंडियाला गुरु के पास हुई। लखविंदर सिंह अपनी कार पर सवार होकर कचहरी की तरफ जा रहे थे।
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपित अपनी अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया है कि लखविंदर को चार गोलियां लगी है।
आरोपितों की तरफ से कुल पांच फायर किए गए थे। एसपी मनिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस को आशंका है कि आपसी लेनदेन का विवाद हो सकता है, जबकि कुछ लोग इसे गैंगस्टर की घटना भी बता रहे हैं। लखविंदर सिंह पिछले कई सालों से कचहरी में आपराधिक मामलों की प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनका आवास जंडियाला में है। सोमवार की सुबह वह अपनी कार में सवार होकर कचहरी जा रहे थे कि रास्ते में तीन बाइक सवार युवकों ने गोलियां चलाकर उन्हें जख्मी कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।