Amritsar News: 165 पेटियों में गोमांस बरामद, पुलिस ने सील किया गोदाम; 5 लोग गिरफ्तार
अमृतसर के चाटीविंड इलाके में पुलिस ने गौमांस की 165 पेटियां बरामद की हैं और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गौ रक्षा दल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है। जांच में पता चला है कि आरोपितों ने छह महीने पहले स्टोर किराये पर लिया था और वे गौकशी भी करते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। चाटीविंड इलाके में गौमांस की 165 पेटियां बरामद की गई हैं। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पता चला है कि आरोपितों ने लगभग छह महीने पहले चाटीविंड स्टोर किराये पर लिया था। गौ रक्षा दल के सदस्यों को जब इसकी भनक लगी तो तुरंत अमृतसर देहात के एसएसपी मनिदंर सिंह को शिकायत की गई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दिया है। वहां से गौ मांस बरामद कर लिया गया है। अभी तक जांच की जा रही है कि मांस कितना है। इतना पता चला है कि यह मांस सील बंद पेटियों में था। थाना चाटीविंड की प्रभारी इंस्पेक्टर हरसिमरन कौर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उधर गौ रक्षा दल के लोगों ने बताया कि छह महीने पहले स्टोर को इमरान मोहम्मद नाम के व्यक्ति ने किराये पर ली थी।
पता चला है कि आरोपित यहीं गाय को लेकर गौकशी भी करते थे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि इमरान कुछ साल पहले तक जालंधर में भी यह कारोबार कर रहा था। लेकिन वहां पुलिस की दबिश और गिरफ्तारी के बाद वहां काम बंद कर दिया गया। इसके बाद उसने अमृतसर के देहात क्षेत्र में य ह ठिकाना तलाश किया और गौकशी करनी शुरू कर दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।