Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर के दौरे पर पहुंचेंगे अमित शाह, उत्तरी क्षेत्रीय परिषद बैठक की करेंगे अध्यक्षता; सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sun, 24 Sep 2023 01:57 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह 26 सितंबर को अमृतसर में आएंगे। वह उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में पंजाब हरियाणा राजस्थान हिमाचल प्रदेश राज्य और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली जम्मू और कश्मीर लद्दाख और चंडीगढ़ के मुख्यमंत्री और दो वरिष्ठ मंत्री भी शामिल होंगे।

    Hero Image
    अमृतसर के दौरे पर पहुंचेंगे अमित शाह, उत्तरी क्षेत्रीय परिषद बैठक की करेंगे अध्यक्षता

    अमृतसर, एएनआई। Amit Shah Visit in Amritsar: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पंजाब के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह 26 सितंबर को अमृतसर में आएंगे।

    इस दौरान वह कई कार्यक्रम में शामिल होंगे। अमित शाह के दौरे के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, शाह 26 सितंबर को पंजाब के अमृतसर में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरी क्षेत्रीय परिषद बैठक की अध्यक्षता करेंगे अमित शाह

    उत्तरी क्षेत्रीय परिषद में देश के कई राज्य शामिल हैं। उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश राज्य और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख और चंडीगढ़ के प्रमुख शामिल होंगे।

    इस बैठक का आयोजन पंजाब सरकार के सहयोग से गृह मंत्रालय के तहत अंतर राज्य परिषद सचिवालय द्वारा किया जा रहा है। वहीं, बैठक की अध्यक्षता अमित शाह करेंगे। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है।

    राज्यों के मुख्यमंत्री इस बैठक में लेंगे भाग

    उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक में सदस्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ प्रत्येक राज्य के दो वरिष्ठ मंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल इस बैठक में भाग लेंगे। राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में भाग लेंगे।

    बता दें कि पंजाब के एक दिवसीय दौरे के दौरान अमित शाह पंजाब के फिरोजपुर में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर का नींव पत्थर भी रखेंगे। इसको लेकर पीजीआई चंडीगढ़ की ओर से फिरोजपुर में बनने वाले सैटेलाइट सेंटर के नींव पत्थर कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- अब इलाज के लिए नहीं होगी देरी, फिरोजपुर सैटेलाइट सेंटर का जल्द होगा निर्माण; स्वास्थ्य सेवाओं में होगा इजाफा

    शाह के दौरै के लिए कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था

    जानकारी के मुताबिक, शाह पंजाबवासियों के लिए कुछ खास घोषणाएं भी कर सकते हैं। शाह के अमृतसर दौरे के चलते पूरे पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इसी के चलते शनिवार को एसपी हरपाल सिंह के नेतृत्व में पठानकोट बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर जिला पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया।

    इस मौके पर उनके साथ डीएसपी हेड क्वार्टर और थाना प्रभारी हरप्रीत कौर बाजवा सहित बड़ी संख्या में पंजाब पुलिस के कमांडों और जवानों ने सर्च आपरेशन में भाग लिया। इसका मुख्य उद्देश्य शरारती तत्वों पर नकेल कसना है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

    यह भी पढ़ें- Rain in Punjab: तेज हवा के साथ कई जिलों में झमाझम बरसे बदरा, आज भी बारिश के आसार; पढ़ें मौसम का पूरा अपडेट